रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में लाइमलाइट ले गए दुल्हन के हैंडसम भाई, ट्रैडिशनल लुक में देख फैंस की टिक गई नजरें

हाल ही में एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद उनका रिसेप्शन हुआ. इस रिसेप्शन में लिन के माता पिता ने अपने आउटफिट से चार चांद लगा दिए और लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ट्रैडिशनल लुक में लिन लैशराम के भाई पर टिकीं फैंस की नजरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर्स में शुमार रणदीप हुड्डा ने पिछले ही महीने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस-मॉडल लिन लैशराम से पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी की थी. शादी के बाद हाल ही में इस कपल का रिसेप्शन हुआ तो लिन के परिवार की प्यारी से झलक देखने को मिली. आपको बता दें कि मणिपुर की लिन लैशराम एक इंटरनेशनल मॉडल होने के साथ साथ कई फिल्मों में भी दिख चुकी है. मुंबई में हुए इस शानदार रिसेप्शन में लिन के माता पिता और भाई ट्रेडिशनल ड्रेस में आए थे और वो इतने प्यारे लग रहे थे कि वीडियो चंद ही घंटों में वायरल हो गया.इन सबके बीच लोगों की नज़र दुल्हन के डैशिंग भाई पर जा कर अटक गई. 

वायरल हुआ रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के रिसेप्शन का वीडियो

रिसेप्शन के दौरान लिए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन लिन के माता पिता मणिपुर की पारंपरिक ड्रेस में समारोह में शिरकत कर रहे हैं. उनके पिता ने कुर्ता पायजामा पहना है और मां ने मणिपुरी अंदाज में साड़ी पहनी है. वहीं लिन के भाई ने धोती के ऊपर कुर्ता और रेड वेलवेट जैकेट पहन कर इस रिसेप्शन में चार चांद लगा दिए. लोग इस वीडियो में लिन के माता पिता को काफी पसंद कर रहे हैं. उनके भाई के भी डैशिंग अंदाज को तो लोग देखते ही रह गए. 

Advertisement


जानिए लिन के परिवार के बारे में सब कुछ   

लिन के परिवार की बात करें तो लिन का पूरा परिवार काफी जाना माना और एजुकेटेड परिवार है. लिन के पिता चंद्रसेन लैशराम एक बैंकर के रूप में काम करते हैं. जबकि लिन की मां सोरो धूनी लैशराम एक डॉक्टर हैं और मणिपुर में ही प्रैक्टिस करती हैं. लिन की एक बहन है रीता लैशराम ली. लिन की बहन की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं.

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि 29 नवंबर को मणिपुर में ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पूरे पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की थी. इस शादी में लिन और रणदीप के परिवार के सभी सदस्य शरीक हुए थे. रणदीप की तरह लिन भी फिल्मों में काफी सालों से सक्रिय हैं. ओम शांति ओम से डेब्यू करने वाली लिन ने काफी सारी फिल्मों में काम किया है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article