बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर्स में शुमार रणदीप हुड्डा ने पिछले ही महीने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस-मॉडल लिन लैशराम से पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी की थी. शादी के बाद हाल ही में इस कपल का रिसेप्शन हुआ तो लिन के परिवार की प्यारी से झलक देखने को मिली. आपको बता दें कि मणिपुर की लिन लैशराम एक इंटरनेशनल मॉडल होने के साथ साथ कई फिल्मों में भी दिख चुकी है. मुंबई में हुए इस शानदार रिसेप्शन में लिन के माता पिता और भाई ट्रेडिशनल ड्रेस में आए थे और वो इतने प्यारे लग रहे थे कि वीडियो चंद ही घंटों में वायरल हो गया.इन सबके बीच लोगों की नज़र दुल्हन के डैशिंग भाई पर जा कर अटक गई.
वायरल हुआ रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के रिसेप्शन का वीडियो
रिसेप्शन के दौरान लिए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन लिन के माता पिता मणिपुर की पारंपरिक ड्रेस में समारोह में शिरकत कर रहे हैं. उनके पिता ने कुर्ता पायजामा पहना है और मां ने मणिपुरी अंदाज में साड़ी पहनी है. वहीं लिन के भाई ने धोती के ऊपर कुर्ता और रेड वेलवेट जैकेट पहन कर इस रिसेप्शन में चार चांद लगा दिए. लोग इस वीडियो में लिन के माता पिता को काफी पसंद कर रहे हैं. उनके भाई के भी डैशिंग अंदाज को तो लोग देखते ही रह गए.
जानिए लिन के परिवार के बारे में सब कुछ
लिन के परिवार की बात करें तो लिन का पूरा परिवार काफी जाना माना और एजुकेटेड परिवार है. लिन के पिता चंद्रसेन लैशराम एक बैंकर के रूप में काम करते हैं. जबकि लिन की मां सोरो धूनी लैशराम एक डॉक्टर हैं और मणिपुर में ही प्रैक्टिस करती हैं. लिन की एक बहन है रीता लैशराम ली. लिन की बहन की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं.
आपको बता दें कि 29 नवंबर को मणिपुर में ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पूरे पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की थी. इस शादी में लिन और रणदीप के परिवार के सभी सदस्य शरीक हुए थे. रणदीप की तरह लिन भी फिल्मों में काफी सालों से सक्रिय हैं. ओम शांति ओम से डेब्यू करने वाली लिन ने काफी सारी फिल्मों में काम किया है.