रणबीर कपूर की हीरोइन नरगिस फाखरी ने शेयर किया ग्लैमरस वीडियो, व्हाइट टू-पीस पहन यूं ढाया कहर

नरगिस फाखरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपना एक बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में नरगिस व्हाइट कलर की बिकिनी में कहर ढा रही हैं. अपने इस थ्रिलिंग लुक से नरगिस पानी में खड़े होकर भी पानी में आग लगा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नरगिस फाखरी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

नरगिस फाखरी बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन गई हैं जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. फिल्म 'रॉकस्टार' ने उन्हें रातोंरात इंडस्ट्री में खास पहचान दिला दी थी. नरगिस फाखरी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. नरगिस फाखरी ने महज़ 16 साल की उम्र से ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. उसी दौरान इम्तियाज अली की नजर इस खूबसूरत हसीना पर पड़ी और उन्होनें 'रॉकस्टार' से नरगिस फाखरी को सुपरस्टार बना दिया. नरगिस फाखरी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती रहती हैं. एक बार फिर नरगिस फाखरी का अमेजिंग और ग्लैमरस अवतार ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल इन दिनों नरगिस अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाली में वेकेशन एंजॉय कर रही है.

बिकिनी में दिखा नरगिस का ग्लैमरस अवतार

नरगिस फाखरी इन दिनों बाली में छुट्टियां मना रही हैं और अपनी इस वैकेशंस की अमेजिंग तस्वीरों से फैंस के होश उड़ा रही हैं. नरगिस अपनी इन जबरदस्त फोटोज़ में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. नरगिस फाखरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपना एक बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में नरगिस व्हाइट कलर की बिकिनी में कहर ढा रही हैं. अपने इस थ्रिलिंग लुक से नरगिस पानी में खड़े होकर भी पानी में आग लगा रही हैं. वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में नरगिस पहले ब्लैक कलर की सुपर अट्रैक्टिव बिकिनी पहने हुए नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में नरगिस अपने परफेक्ट फिगर और कर्व्स को प्लांट करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में नरगिस ने अपने अगले लुक में ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट जैकेट कैरी किया हुआ है. इस जैकेट में नरगिस का स्टनिंग और जबरदस्त लुक सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है. वीडियो में नरगिस घोड़े के साथ भी पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

नरगिस ने प्यार को लेकर लिखी गहरी बात

नरगिस फाखरी ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. नरगिस ने लिखा, 'जल्द ही आपको एहसास होगा कि बहुत से लोग प्यार करेंगे आपके विचारों से लेकिन आपकी रिएलिटी को संभालने की मैच्योरिटी उनमें कम होगी. कई सारे लोग इंसान के बाहरी व्यक्तित्व पर फोकस कर लेते हैं और उस इंसान को लेकर फैंटेसी बना लेते हैं कि वो कौन है कैसा है. फिर वही लोग तब निराश हो जाते हैं जब उनकी फैंटेसी के मुताबिक वो इंसान नहीं होता. प्यार वो होता है जो बुढ़ापे और झुर्रियां पड़ने के बावजूद बना रहता हो. वही गहरा प्यार जिंदगी भर चलता है'. नरगिस की प्यार को लेकर इतनी गहरी बातें फैंस का दिल छू रही हैं. फैंस नरगिस के इस वीडियो पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा 'Fascinating Beauty' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'Well said U r beautiful inside and out both'. एक और फैन ने लिखा, 'आपने जो कैप्शन में लिखा है वो बहुत ही शानदार है और मोटिवेटिंग भी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News