रणबीर कपूर आलिया भट्ट को पहनाएंगे 8 डायमंड्स वाली वेडिंग रिंग, इतने हीरे होने की है खास वजह

सितारों की बातें हों तो हर बात कुछ खास और हटकर होती है. ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में भी देखने को मिल रहा है. अब वेडिंग रिंग का जिक्र खूब हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आलिया को रणबीर पहनाएं आठ हीरों वाली अंगूठी
नई दिल्ली:

सितारों की बातें हों तो हर बात कुछ खास और हटकर होती है. ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में भी देखने को मिल रहा है. अब उस वेडिंग रिंग का जिक्र खूब हो रहा है जो रणबीर कपूर आलिया भट्ट को पहनाने वाले हैं. इस रिंग के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे आठ हीरे जड़े होंगे. इस बात की जानकारी इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दी गई है. इस तरह अब आलिया भट्ट की वेडिंग रिंग भी चर्चा का विषय बन गई है. 

यही नहीं, मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए आठ हीरों वाली अंगूठी इसलिए बनवाई है क्योंकि उनका लकी नंबर आठ है. बताया जा रहा है कि यह अंगूठी लंदन के फेमस ब्रांड की है. इस तरह रणबीर कपूर ने शादी के मौके को और खास बनाने के लिए इस खास रिंग पहनाने का फैसला लिया. इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है.

Advertisement

13 अप्रैल को दोनों की शादी की मेहंदी की रस्म हुई. जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. आज यानी 14 अप्रैल को रणबीर-आलिया की हल्दी की रस्म के साथ ही शादी भी है. इस तरह आज बॉलीवुड का स्टार कपल विवाह बंधन में बंधने जा रहा है. आलिया और रणबीर कपूर लंबे चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन शादी की तारीख को आखिर मौके तक सीक्रेट रखा गया. 13 अप्रैल को मेहंदी की रस्म में शामिल होने के लिए आईं नीतू कपूर से बार-बार पूछने के बाद ही उन्होंने शादी की तारीख रिवील की थी. इस तरह आज यह स्टार जोड़ा एक दूसरे का हो जाएगा. 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : .......

Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!