7-8 हजार नहीं बल्कि रणबीर कपूर ने कर डाली 'आदिपुरुष' की इतनी हजार टिकट बुक, जानें किसको दिखाने वाले हैं फिल्म

आदिपुरुष के यह सभी कलाकार अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आदिपुरुष की टिकट को लेकर बड़ा फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
7-8 हजार नहीं बल्कि रणबीर कपूर ने कर डाली 'आदिपुरुष' की इतनी हजार टिकट बुक
नई दिल्ली:

आदिपुरुष की चर्चा इन दिनों हर तरफ सुनने को मिल रही है. यह फिल्म इस महीने 16 तारीख को रिलीज होने वाली है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन, एक्टर सैफ अली खान और सनी सिंह सहित कई कलाकार लीड रोल में दिखाई नजर आने वाले हैं. आदिपुरुष के यह सभी कलाकार अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आदिपुरुष की टिकट को लेकर बड़ा फैसला किया है. 

उन्होंने प्रभास की इस फिल्म की 10 हजार टिकट बुक की है. रणबीर कपूर ने यह टिकट वंचित बच्चों के लिए बुक की है, ताकि वह भी इस फिल्म का आनंद ले सकें. इतना ही नहीं आदिपुरुष के 10 हजार से ज्‍यादा टिकट्स फ्री में दिए जा रहे हैं. अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स नाम के एक फ‍िल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस ने कहा है कि वह आदिपुरुष के 10 हजार से ज्‍यादा टिकटों को फ्री में बांटेगा. प्रोडक्‍शन हाउस ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. हालांकि यह टिकट्स कुछ खास लोगों के लिए होंगे.अगर आप भी उनमें शामिल हैं, तो आदिपुरुष को फ्री में देख सकते हैं. 

ट्वीट के अनुसार, आदिपुरुष का फ्री टिकट सिर्फ सरकारी स्कूलों के स्‍टूडेंट्स, अनाथों और वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा. सभी को तेलंगाना का निवासी होना चाहिए. फ्री टिकट पाने के इच्‍छुक लोगों को एक फॉर्म भरना होगा। इसमें उन्‍हें अपना नाम, टिकटों की संख्‍या समेत तमाम डिटेल्‍स भरनी होंगी. फॉर्म जमा होने के बाद प्रोडक्शन हाउस आवेदनकर्ताओं की डिटेल्‍स को वेरिफाई करेगा. जो भी लोग योग्‍य पाए जाएंगे, वो फ्री टिकट के लिए योग्‍य होंगे. आदिपुरुष की रिलीज डे यानी 16 जून के शो के लिए तेलंगाना में फ्री टिकट बांटे जाएंगे.

Advertisement

Kriti Sanon और आदिपुरुष के डॉरेक्टर Om Raut ने Tirumala Temple में टेका मत्था

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital India में इंसाफ आसान या चुनौती? NDTV INDIA संवाद में Expert Apar Gupta की राय