पहले बेबी को लेकर रणबीर कपूर ने शुरू की तैयारियां, पत्नी आलिया के साथ मिलकर कर रहे हैं ये काम

रणबीर कपूर और पत्नी आलिया भट्ट जल्द पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. बीते दिनों इस कपल ने शादी की थी. शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और पत्नी आलिया भट्ट जल्द पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. बीते दिनों इस कपल ने शादी की थी. शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की. इसके बाद से दोनों अपनी बेबी की फ्यूचर प्लानिंग में लग गए हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर इस दुनिया में आने वाले अपने बच्चों की प्लानिंग के बारे में भी फैंस को बताते रहते हैं. इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

इस बीच रणबीर कपूर ने आलिया और अपने होने वाले बच्चों के लेकर ढेर सारी बातें. उन्होंने हाल ही में आरजे स्तुति से बातचीत की. इस दौरान रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म शमशेरा के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की. उनसे पूछा गया कि वह अपने पहले बच्चे की तैयारियां कैसे कर रहे हैं. इस पर रणबीर कपूर ने कहा, 'अभी, मैं बस अपनी पत्नी के साथ सपना देख रहा हूं, हर दिन जैसे आता है वैसे ही ले रहा हूं. हर नवोदित माता-पिता की तरह. आप अपनी कहानियां पढ़ते हैं, हमने नर्सरी बनाना शुरू कर दिया है, इसलिए सभी मज़ेदार चीजें कर रहे हैं, लेकिन ऐसी चीज के लिए प्रत्याशा, उत्तेजना, घबराहट और चिंता की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती. यह तुलना से परे है'.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अप्रैल में एक-दूसरे संग सात फेरे लिए थे. इन दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. बात करें अभिनेता की फिल्म शमशेरा की तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. 

Advertisement

मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: SC ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला रद्द किया,17 लाख छात्रों को नहीं बदलने होंगे स्कूल