आलिया भट्ट इन दिनों कश्मीर की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका जिक्र हाल ही में रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में करते हुए नजर आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि राहा मां के साथ शूटिंग पर गई हैं. इसी बीच राहा के साथ रणबीर कपूर स्पॉट हुए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
राहा के जन्म के बाद आलिया भट्ट अपने पहले शूट पर हैं. दरअसल, वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग करने कश्मीर में पहुंची हैं. वहीं शूटिंग के लिए उनकी बेटी राहा उनके साथ गई थीं. लेकिन कुछ देर पहले वह रणबीर कपूर के साथ निजी हवाई अड्डे पर स्पॉट हुई हैं. इस दौरान एक्टर बिन्नी टोपी के साथ एक काले रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं. जबकि राहा को एक पिंक कलर की ड्रैस में देखा जा सकता है. इतना ही नहीं वीडियो में वह डैडी की बाहों में सोती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो पर फैंस हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें, रणबीर कपूर इन दिनों श्रद्धा कपूर के साथ अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज की तैयारी मैं बिजी हैं. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है. हालांकि इस बिजी वक्त में भी वह बेटी राहा के बारे में बात करते हुए नजर आए थे. वहीं उन्होंने पत्नी औऱ बेटी को मिस करने की बात भी कही थी. इसके अलावा उन्होंने राहा की स्माइल का भी जिक्र किया था.