फिल्मों के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर का जवाब, कहा- पठान का कलेक्शन नहीं...

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बेटी राहा के बारे में प्रमोशन्स में काफी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह बॉक्स ऑफिस पर पठान के अलावा फ्लॉप फिल्मों पर भी रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के चलते सुर्खियों में हैं. वह भी फिल्म और उसके गानों का जबरदस्त प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पठान का क्रेज कायम है और बाकी बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक पस्त होती नजर आ रही हैं. इसी बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जर्नलिस्ट की बॉलीवुड फिल्मों के हाल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग भी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का वायरल वीडियो चंडीगढ़ में आयोजित 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन का है, जिसमें जर्नलिस्ट सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. वहीं एक जर्नलिस्ट ने जब एक्टर से पूछा कि बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा सही नहीं चल रहा है तो रणबीर कहते हैं क्या बात कर रहे हैं पठान के कलेक्शन देखे नहीं आपने. पहले तो आप कौन से पब्लिकेशन से हैं तो जर्नलिस्ट कहती हैं बीबीसी से हैं. तो रणबीर मजेदार अंदाज में कहते हैं कि 'अभी तो आपका भी कुछ चल रहा है. उसका क्या वो जवाब दो. क्या चल रहा है.' 

बता दें, रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बेटी राहा के बारे में प्रमोशन्स में काफी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें "उन्होंने कहा, मैं अपना आधा जीवन पहले ही जी चुका हूं. प्यार किया और शादी कर ली. मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. लेकिन मुझे लगता है, जिस पल मेरी बच्ची राहा पैदा हुई. यह एक अलग इमोशन था. "मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा महसूस नहीं किया. यह शुद्ध आनंद है. मैं बस घर पर रहना चाहता हूं, मैं बस उसके साथ रहना चाहता हूं. मैं काम नहीं करना चाहता, लेकिन, मैं निश्चित रूप से ऐसा नहीं कर सकता. यह इमोशन है....मैं इसे समझा नहीं सकता."

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: कब बना था CM पर हमले का प्लान? | Kachehri With Shubhankar Mishra