Viral Video: रणबीर कपूर ने जब रेखा का हाथ पकड़ बोले थे अमिताभ बच्चन के डायलॉग, एक्ट्रेस बोलीं- याद रखना...

रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं है. एक समय में ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में बुरी तरह गिरफ्तार थे. हालांकि आज भी जब कभी अमिताभ बच्चन का जिक्र होता है, तो रेखा अपने इमोशंस छुपा नहीं पाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणबीर कपूर और रेखा का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं है. एक समय में ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में बुरी तरह गिरफ्तार थे. हालांकि आज भी जब कभी अमिताभ बच्चन का जिक्र होता है, तो रेखा अपने इमोशंस छुपा नहीं पाती हैं. सोशल मीडिया पर रेखा का एक थ्रोबैक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे रणबीर कपूर के साथ देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में जब रणबीर कपूर रेखा का हाथ पकड़ अमिताभ बच्चन का फेमस डायलॉग बोलते हैं तो रेखा का रिएक्शन देखने लायक होता है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रेखा का पुराना वीडियो 

इस वीडियो को रेखा के एक फैन पेज से शेयर किया गया है. यह एक अवार्ड फंक्शन का वीडियो है, जिसे रणबीर कपूर होस्ट कर रहे हैं. वे रेखा के पास जाकर कहते हैं कि क्या मैं आपके साथ एक डायलॉगबाजी कर सकता हूं. मेरी ये बचपन से चाहत थी. रेखा के हां कहने पर रणबीर उनका हाथ पकड़ अमिताभ बच्चन का मशहूर डायलॉग 'मैं और मेरी तन्हाई' बोलने लगते हैं. रणबीर के डायलॉग सुन कर रेखा मुस्कुराती हैं और आंख नीचे करके शर्माने लगती हैं. रणबीर का डायलॉग खत्म हो जाता है तो वे कहती हैं, "आई लव यू. कोई आपसे उतना प्यार नहीं कर सकता, जिस तरह से मैं करती हूं. हमेशा याद रखना". 

Advertisement

यह वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल होने लगा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग इस पर फायर और दिल वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर