फिल्म बर्फी करने के बाद संजय दत्त ने लगाई थी रणबीर कपूर को डांट, मजाक उड़ाते हुए कहा था- तेरी अगली फिल्म पेड़ा है या लड्डू?

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर जल्द फिल्म शमशेरा में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रणबीर कपूर, संजय दत्त
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर जल्द फिल्म शमशेरा में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. यह तीनों कलाकार पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इस बीच शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने फिल्म बर्फी की थी तो संजय दत्त ने उन्हें डांटा था और उनकी इस फिल्म का मजाक भी उड़ाया था. फिल्म बर्फी साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक गुंगे का किरदार किया था. 

फिल्म बर्फी को दर्शकों का अच्छी रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन संजय दत्त ने इस फिल्म को करने के लिए रणबीर कपूर की डांट लगाई थी. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एक इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर इस पर बात करते हुए कहा, 'जब मैं बर्फी और रॉकस्टार में काम कर रहा था, मैं संजय दत्त के साथ जिम में वर्कआउट करता था. वह मुझसे कहते थे, 'तू दो साल से यहां जिम कर रहा है. पर तेरी बॉडी कहां है ? वह मुझसे यह भी पूछते, 'तू अभी बर्फी कर रहा है. फिर तेरी अगली फिल्म कौन सी है? पेड़ा? या लड्डू?

अभिनेता ने आगे कहा, 'संजय दत्त ने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई है. वह मेरे किए गए हर काम से बहुत खुश और गर्वित होते हैं. लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे एक अलग प्रकृति की फिल्में करने के लिए प्रेरित किया है, और ऐसी फिल्में भी जो बड़े दर्शकों से बात करती हैं. मैं संजू सर जैसे इंसान को पाकर बहुत खुश हूं, जिन्होंने मेरी पीठ थपथपाई है और लगातार मुझे प्रेरित कर रहे हैं.' इसके अलावा रणबीर कपूर संजय दत्त को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव

Featured Video Of The Day
Saurabh Bhardwaj ED Raid: ईडी छापेमारी पर बोले सौरभ भारद्वाज, कहा- 'मुझ पर बयान बदलने का दबाव बनाया'