1-2 नहीं तीन पार्ट में बनेगी रणबीर कपूर की रामायण, पहली खत्म होगी सीता हरण पर, जानें बाकि दो फिल्में कब-कहां और कैसे खत्म होंगी

रामायण को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. जिसमें पता चला है कि रणबीर कपूर और यश की यह फिल्म को तीन भाग में बनने वाली है. तीनों भाग में कहां-कब क्या होगा, इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीन पार्ट में बनेगी रणबीर कपूर की रामायण
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की अपकमिंग फिल्म रामायण काफी वक्त से चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी कर रहे हैं. रामायण का लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. अब रामायण को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. जिसमें पता चला है कि रणबीर कपूर और यश की यह फिल्म को तीन भाग में बनने वाली है. तीनों भाग में कहां-कब क्या होगा, इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. 

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के निर्माताओं ने हर भाग के लिए कहानी को अलग-अलग किया है. पहले भाग में भगवान राम, अयोध्या में उनके परिवार, सीता के साथ उनके विवाह और उनके 14 साल के वनवास पर आधारित होगा. फिल्म का पहला भाग रावण द्वारा सीता के अपहरण के साथ खत्म किया जाएगा. निर्माता कहानी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और महाकाव्य को मनोरंजक, संवेदनशील और सिनेमाई तरीके से बताना चाहते हैं.

सूत्र के अनुसार दूसरे भाग में भगवान राम और लक्ष्मण की मुलाकात को दिखाया जा सकता है. भगवान हनुमान और वानर सेना, उनके सामने आने वाली बाधाएं और राम सेतु का निर्माण देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म के तीसरे और आखिरी भाग में वानर सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध, रावण की हार और भगवान राम और सीता की अयोध्या में भव्य वापसी देखने को मिलेगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खबरों की मानें तो मेकर्स रामनवमी के मौके पर फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story