रणबीर कपूर की रामायण की जल्द देखने को मिलेगी पहली झलक, फिल्म को लेकर आ गया ये बड़ा अपडेट

रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की बहुचर्चित फिल्म रामायण फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक निर्माताओं ने इस दो-भाग वाली फिल्म की रिलीज तारीखों (2026 और 2027) की घोषणा की है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर की रामायण की जल्द देखने को मिलेगी पहली झलक
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की बहुचर्चित फिल्म रामायण फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक निर्माताओं ने इस दो-भाग वाली फिल्म की रिलीज तारीखों (2026 और 2027) की घोषणा की है, लेकिन अब नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने रामायण के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो को यू सर्टिफिकेट दे दिया है. यह वीडियो निर्माता नमित मल्होत्रा ने सेंसर बोर्ड में जमा किया था.

सीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस वीडियो का नाम 'टाइटल अनाउंसमेंट रामायण 3D' है. इसे 23 जून को मुंबई रीजनल ऑफिस ने प्रमाणित किया. वीडियो की लंबाई 3 मिनट है. इस ताजा जानकारी से पता चलता है कि फैंस के लिए जल्द ही एक सरप्राइज आने वाला है. रामायण 3D का 3 मिनट लंबा टाइटल वीडियो, जिसमें शानदार स्टार कास्ट नजर आएगी.

रामायण को भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है और इसे भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे शानदार सीन अनुभव बताया जा रहा है. यह फिल्म देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. रणबीर कपूर इस महाकाव्य में राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता के किरदार में दिखेंगी. दक्षिण भारतीय सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में डरावना अवतार लेंगे. कास्ट में सनी देओल भगवान हनुमान के रूप में नजर आएंगे, जिनकी दमदार मौजूदगी इस किरदार को और खास बनाएगी. टीवी अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में होंगे, जो भगवान राम के वफादार और बहादुर छोटे भाई हैं. लारा दत्ता रानी कैकई का किरदार निभाएंगी, जिनके फैसले से राम को वनवास की ओर ले जाते हैं. रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा की भूमिका में होंगी, जो रावण की बहन और कहानी के मुख्य संघर्ष को शुरू करने वाली किरदार है. काजल अग्रवाल मंदोदरी के रूप में दिखेंगी, जो रावण की बुद्धिमान और नेक रानी हैं.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Interview | Rahul, Kejriwal, Dhankhar और संविधान संशोधन विधेयक पर क्या कुछ बोले अमित शाह?
Topics mentioned in this article