रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की 19 स्टारकास्ट हुई रिवील, जानें कौन एक्ट्रेस बनी कैकेयी और कौन है मेघनाद

रणबीर कपूर की अगले साल आने वाली बड़े बजट की फिल्म रामायण की स्टारकास्ट काफी इंप्रेसिव है. इस फिल्म में फैंस को बड़े बड़े स्टार दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की 19 स्टारकास्ट हुई रिवील
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण को लेकर इंडस्ट्री में काफी वक्त से बज बना हुआ है. कहा जा रहा है कि बड़े बजट को लेकर बन रही इस फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है और पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होने वाला है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में रामायण की कहानी को रोचक तरीके से दिखाया जाएगा. नीतेश तिवारी इससे पहले दंगल के जरिए फेम पा चुके हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म में कौन कौन से स्टार काम कर रहे हैं और कौन सा स्टार किस किरदार को निभा रहा है.

रणबीर कपूर बनेंगे राम
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखेंगे.फैंस रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखने के लिए उतावले हो रहे हैं. इसके अलावा साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सई पल्लवी को सीता माता के किरदार में देखा जा सकेगा. केजीएफ फेम एक्टर यश को इस फिल्म में रावण के किरदार में देखा जा सकेगा. 600 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बन रही इस फिल्म को नितेश तिवारी ने रामायण महाग्रंथ को एक बेहद बड़े कैनवास पर शानदार तरीके से उतारने की कोशिश की है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का वीएफएक्स देखने को मिलेगा.

अमिताभ बच्चन को मिला है ये रोल
कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल करेंगे और रवि दुबे को लक्ष्मण के रोल के लिए लिया गया है. मशहूर एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी लारा दत्ता इस फिल्म में कैकेयी को रोल करेंगी. वहीं रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा का रोल दिया गया है. साउथ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मंदोदरी का रोल कर रही हैं और अमिताभ बच्चन इस बड़े बजट की फिल्म में जटायु के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा टीवी पर भोलेनाथ बनकर मशहूर हो चुके मोहित रैना फिल्म में भी वही रोल करेंगे. विक्रांत मैसी मेघनाद का रोल करेंगे और राम्या कृष्णन कौशल्या का रोल करेंगी. टीवी पर भगवान राम के किरदार में मशहूर हुए अरुण गोविल के किरदार में दिखेंगे. कहा जा रहा है कि बॉबी देओल कुंभकरण का रोल कर सकते हैं लेकिन अभी इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या बिहार में लाखों मतदाता Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article