'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के बीच रणबीर कपूर ने उड़ाया प्रेग्नेंसी से बढ़े आलिया के वजन का मजाक, सुनकर एक्ट्रेस की भी बोलती हुई बंद

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द एक साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द एक साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. ऐसे में यह कपल अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गया है. वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का मजाक बनाया है, जिसको सुनने के बाद आलिया की बोलती बंद हो गई.

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इन दोनों के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में आलिया भट्ट, अयान से फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर बात कर रही है. वह कहती हैं, 'हम फिल्म का प्रमोशन करेंगे, और हम हर जगह होंगे लेकिन अगर आप यह सवाल पूछ रहे हैं कि हम हर जगह फैलोड (व्यापक प्रमोशन के बारे में बात करना) क्यों नहीं हैं, तो अभी हमारा ध्यान है ...'

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद में SIR पर बहस आज, संसदीय दल की होगी बैठक | Lok Sabha | Rahul Gandhi