रणबीर कपूर ने देसी अंदाज में 'देहाती डिस्को' पर लगाया ठुमका, वायरल हुआ वीडियो, मिनटों में मिले लाखों व्यूज

इस वीडियो में रणबीर कपूर 'देहाती डिस्को' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर ने जिस देसी अंदाज में इस गाने पर ठुमके लगाए हैं, उसे देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणबीर कपूर का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. रणबीर कपूर इंस्टाग्राम पर भले ही न हों, लेकिन उनसे जुड़ी अपडेट्स फैन्स को मिलती रहती है. इसी क्रम में रणबीर कपूर का एक नया वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर कपूर 'देहाती डिस्को' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर ने जिस देसी अंदाज में इस गाने पर ठुमके लगाए हैं, उसे देखने के बाद फैन्स एक बार फिर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

रणबीर कपूर के इस डांस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "रणबीर कपूर ने तो चार चांद लगा दिए इस ठुमके के साथ. अब आप किसके इंतजार में हो. लगाओ ठुमके देहाती डिस्को पर और हो जाओ शुरू". वहीं रणबीर कपूर इस गाने पर डांस करने के बाद कहते हुए सुने जा सकते हैं, "मेरे फेवरेट गणेश मास्टर जी का देहाती डिस्को आ रहा है. देखो इसे. फाडू हुक स्टेप है" इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "क्या डांस है सर", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "हाहाहा क्यूट सर". गौरतलब है कि बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अपनी नई फिल्म 'देहाती डिस्को' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में खुद गणेश आचार्य अभिनय करते हुए देखे जाएंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 

Advertisement

इसे भी देखें :जुहू में नजर आए अभिनेता सोनू सूद

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान