आलिया भट्ट को किस करते दिखे रणबीर कपूर, ये वाली न्यू ईयर फोटो देखी आपने ?

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नयू ईयर ईव की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उनकी इस फैमेलि वेकेशन में हुई मस्ती की झलक देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रणबीर और आलिया की न्यू ईयर पिक
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने एक्टर पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ नए साल 2024 को वेलकम किया. आलिया ने सोमवार (1 जनवरी) को इंस्टाग्राम पर रणबीर और राहा की कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया ने एक-दूसरे को गले लगाया और सेल्फी क्लिक करते समय रणबीर अपनी आलिया के गाल पर किस करते दिख रहे हैं और आलिया स्माइल कर रही हैं. इससे अगली तस्वीर में आलिया एक स्ट्रिंग ड्रेस और फंकी हेयरबैंड पहने हुए एक टेबल पर बैठी हुई दिख रही हैं.

आलिया और राहा की नई फोटो

इस फोटो में आलिया ने राहा को गोद में लिया हुआ है. इससे अगली तस्वीर में सनसेट के समय समुद्र के किनारे खड़े होकर हाथ हिला रही थीं. एक फोटो में आलिया ने डेक पर स्कूबा गियर की झलक दिखाई. मतलब आलिया और रणबीर ने स्कूबा डाइविंग भी की. एक फोटो में आलिया पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने नीले आसमान के सामने अपने पैरों की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

Advertisement

आलिया ने फैन्स को नए साल की बधाई दी

एक्टर ने सीटी बजाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया, 2024 to do - keep it wholesome & soul-some...आप सभी को नया साल मुबारक हो.

Advertisement

हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर 2023 में अपनी अचीवमेंट का एक वीडियो शेयर किया. इसमें साल के यादगार पलों की कई तस्वीरें शामिल थीं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "2 0 2 3". उनके पोस्ट के बाद रणवीर सिंह ने एक दिल वाला इमोजी पोस्ट किया. वीडियो की शुरुआत रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उनके लुक से हुई.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramnavami 2025 पर Prayagraj में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश, Video Viral होते ही हंगामा | UP