रणबीर कपूर की एनिमल का डिलीटेड सीन वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले - इस गलती के लिए वांगा को माफ नहीं करेंगे

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो असल में फिल्म का हिस्सा नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर सिंह की एनिमल का डिलिटेड सीन वायरल
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को रिलीज हुए आठ महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस फिल्म की चर्चा नहीं थमी है. अब एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में है और इस बार इसका एक डिलिटेड सीन खबरों में है. दरअसल इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस सीन ने सभी का अटेंशन भी ग्रैब कर लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ये सोच कर हैरान हैं कि इस सीन को फिल्म में क्यों नहीं लिया गया. ये एक इंटेंस सीन है. नशे में धुत रणबीर अपने लिए एक ड्रिंक बना रहे हैं कॉकपिट की तरफ बढ़ रहे हैं. वो पायलट के कंधे पर हाथ रखते हैं और उसे वहां से जाने को कहते हैं.

अगले सीन में रणबीर पायलट की कुर्सी पर बैठे दिखते हैं. उनके मुंह पर सिगरेट है और पूरा गैंग उन्हें बड़ी ही हैरानी से देख रहा है. इस सीन में कोई डायलॉग नहीं है और इसके बैग्राउंड में 'पापा मेरी' जान गाना बज रहा है.

Advertisement

फैन्स बोले फिल्म में क्यों नहीं डाला ये सीन ?

जब से ये सीन सोशल मीडिया पर आया है लोग इसे देखकर यही कह रहे हैं कि इस सीन को फिल्म से हटाने की क्या जरूरत थी. फैन्स का कहना है कि अगर ये सीन फिल्म में होता तो ये और पावरफुल हो सकती थी. एक ने लिखा, ये सीन फिल्म से हटाने कि लिए हम संदीप रेड्डी वांगा को माफ नहीं कर पाएंगे. एक ने लिखा, ये सीन देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस फिल्म का डायरेक्टर कट वर्जन तो अलग ही लेवल का होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?