'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैंस को देंगे खास तोहफा, रिलीज से एक दिन पहले यहां देख सकेंगे फिल्म

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह बिग बजट फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैंस को देंगे खास तोहफा
नई दिल्ली:

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह बिग बजट फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को 2डी के साथ 3डी में भी रिलीज किया जाएगा. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के स्टार कपल और ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के फैंस को फिल्म की रिलीज से पहले खास तोहफा देने का फैसला किया है. 

फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने तय किया है कि रिलीज से एक दिन पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए इसकी खास स्क्रीनिंग रखी जाएगी. इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इन तीनों ब्रह्मास्त्र की क्रू टीम के साथ मिलकर फिल्म को 3डी वर्जन में देखा है. 

Advertisement

इसके साथ ही वीडियो में अयान मुखर्जी ने बताया है कि वह फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने से एक दिन पहले यानी 8 सितंबर को फैंस के लिए खास स्क्रीनिंग रखेंगे. यह स्क्रीनिंग मुंबई में रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'मौज कर दी.' दूसरे ने लिखा, 'गजब.' वहीं अन्य ने लिखा, 'कृपया डिटेल शेयर करें.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट किए हैं. 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे