अपना नया आशियाना बनाने में जुटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, कपल के नए घर का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में माता-पिता बने हैं. माता-पिता बनने के बाद यह कपल अपने सपनों का आशियाना बनाने में जुट गया है. सोमवार को मुंबई में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अपने नए घर कृष्णा राज में स्पॉट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अपना नया आशियाना बनाने में जुटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में माता-पिता बने हैं. माता-पिता बनने के बाद यह कपल अपने सपनों का आशियाना बनाने में जुट गया है. सोमवार को मुंबई में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अपने नए घर कृष्णा राज में स्पॉट किया गया है. दोनों को अंडर कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण करते देखा गया और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की टीम को उनके साथ देखा गया है, जहां आलिया अपना फीडबैक शेयर करती और निर्देश देती नजर आ रही हैं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इन दोनों को ऊंची बिल्डिंग पर खड़ा देखा जा सकता है. आलिया भट्ट ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं उनके पति रणबीर कपूर ने कैप के साथ वाइट टॉप और ग्रे पैंट पहनी हुई है. वीडियो में आलिया भट्ट निरीक्षण कर निर्देश दे रही हैं तो रणबीर मोबाइल से तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि 6 नवंबर को आलिया भट्ट पहली बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. आलिया भट्ट ने मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. इस साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' में देखा गया था. इन दोनों की यह फिल्म हिट साबित हुई थी.

Featured Video Of The Day
Stray Dogs: शहर-शहर खूंखार कुत्तों का अटैक, Supreme Court के फैसले के बाद Dog Lovers vs Victims!