मोक्ष की नगरी बनारस की खूबसूरत झलक दिखेगी आलिया-रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के इस गाने में, पूरे शहर भर में किया गया है शूट

ब्रह्मास्त्र टीम ने केसरिया का एक डांस वीडियो जारी किया है, जिसे करण जौहर के कहे जाने पर फिल्म से हटा दिया गया था. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा एक रोमांटिक ट्रैक है जो पूरे वाराणसी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मोक्ष की नगरी बनारस की खूबसूरत झलक दिखेगी आलिया-रणबीर के इस गाने में
नई दिल्ली:

ब्रह्मास्त्र टीम ने केसरिया का एक डांस वीडियो जारी किया है, जिसे करण जौहर के कहे जाने पर फिल्म से हटा दिया गया था. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा एक रोमांटिक ट्रैक है जो पूरे वाराणसी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. इसे अयान मुखर्जी ने 'डांसियर और ग्रोवियर' के रूप में डब किया था. इस गाने में रणबीर कपूर यानी शिवा आलिया भट्ट यानी ईशा को अपने डांस मूव्स से इंप्रेस करते दिख रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Magh Mela में हंगामा! शंकराचार्य-पुलिस आमने सामने, बवाल!