रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का 'लव एंड वॉर', संजय लीला भंसाली की फिल्म में विक्की कौशल भी आएंगे नजर

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म "लव एंड वॉर" में बेहद टैलेंटेड स्टार्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि 2024 की यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का पर्दे पर दिखेगा 'लव एंड वॉर'
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म "लव एंड वॉर" में बेहद टैलेंटेड स्टार्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि 2024 की यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है. ऐसे ने इसपर मुहर लगाते हुए, यह कंफर्म किया है कि ये फिल्म क्रिसमस 2025 में थिएटर्स में  रिलीज होगी. जिन्हे हिंदुस्तानी सिनेमा का एक सच्चा ध्वजाधारी माना जाता है, वो फिल्म निर्माता अब लेकर आए हैं एक बेहद टैलेंटेड कास्ट, जो पहले कभी साथ नहीं देखा गया.  ऐसे में संजय लीला भंसाली फिर से लव एंड वॉर के साथ अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं.

लव एंड वॉर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार साझेदारी होगी, वहीं, विक्की कौशल पहली बार फिल्म निर्माता के साथ हाथ मिला रहे हैं. जैसा कि इस घोषणा के साथ दर्शकों के बीच और ज्यादा जानकारी की प्रत्याशा बढ़ती है, ऐसे में संजय लीला भंसाली और टैलेंटेड अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के सबसे बड़े सहयोग को बड़े पर्दे पर देखना रोमांचक होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav पर INDIA में फूट? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail