Ranbir Alia Varmala Video : आलिया के सामने घुटने पर बैठे रणबीर, वरमाला पहनने के बाद लेडीलव को किया किस

कैमरों के लिए पोज़ देते हुए रणबीर कपूर ने अपनी दुल्हनिया आलिया को अपनी बाहों में उठा लिया और उसे वापस घर के अंदर ले गए. इस बीच वरमाला सेरेमनी का एक इंटरनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर आलिया के सामने घुटने पर बैठ गए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
वरमाला पहनने के लिए आलिया के सामने घुटने पर बैठे रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

5 साल की डेटिंग के बाद, स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब ऑफिशियली हस्बैंड वाइफ बन चुके हैं.  रणबीर के बांद्रा वास्तु निवास में वेडिंग सेरेमनी की गई जिसमें दोनों शादी के बंधन में बंधे. लव बर्ड्स ने अपने फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स के बीच अपनी लाइफ के सबसे खास पल बिताए. शादी के बाद अपनी पहली  पब्लिक अपीयरेंस के दौरान कैमरों के लिए पोज़ देते हुए रणबीर कपूर ने अपनी दुल्हनिया आलिया को अपनी बाहों में उठा लिया और उन्हें वापस घर के अंदर ले गए. इस बीच वरमाला सेरेमनी का एक इंटरनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर बड़े ही प्यार से आलिया के सामने घुटने पर बैठ गए. 

 लेडी लव आलिया के सामने रणबीर घुटने पर बैठ गए 

आखिरकार बॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट एडोरेबल कपल अब ऑफीशियली हस्बैंड वाइफ बन चुके हैं. रणबीर और आलिया की शादी की खूबसूरत तस्वीर देखकर फैंस दोनों की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में, आलिया रणबीर के गले में वरमाला डालने की कोशिश करती दिख रही हैं, लेकिन रणबीर के दोस्तों उन्हें कंधे पर उठाते हुए नज़र आ रहे हैं जिसके बाद आलिया के लिए रणबीर के गले में  वरमाला डालना मुश्किल हो जाता है. हालांकि रणबीर के दोस्तों ने भाभी के साथ थोड़ी मस्ती करने के बाद उन्हें नीचे उतार दिया. उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी. रणबीर बड़े ही प्यार से आलिया के सामने घुटने पर बैठ गए और खुद को सरेंडर कर दिया और फिर उनकी लेडी लव आलिया ने उनके गले में वरमाला डाली. इसके बाद उन्होंने अपनी वाइफ को किस कर लिया.

Advertisement

 फैंस ने रणबीर को बताया बेस्ट हसबैंड एवर 

शादी के बाद न्यूली वेडेड कपल ने थ्री टियर केक काटा और पति-पत्नी के रूप में ज़िंदगी की नई शुरुआत की. इसके बाद नीतू कपूर ने मीडिया के सामने ऐलान किया कि वेडिंग रिसेप्शन नहीं होगा. आपको बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. सोशल मीडिया पर रणबीर का अपनी लेडी लव के प्रति इतना एफेक्शन और रिस्पेक्ट देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.  विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से रणबीर और आलिया की वरमाला सेरेमनी का यह वीडियो शेयर किया गया है.  कोई रणबीर को 'बेस्ट हस्बैंड एवर' बता रहा है तो कोई कह रहा है कि रणबीर ने आलिया को बेहद खास फील कराया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!