Rana Naidu Season 2: नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज राणा नायडू का जल्द दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है. इस वेब सीरीज के सीजन 2 की घोषणा कर दी गई है. राणा नायडू 2 की अब रिलीज डेट सामने आ गई है, जिससे जानने के बाद इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो सकती है. मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने राणा नायडू 2 का नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है.
राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की यह वेब सीरीज 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. राणा नायडू 13 जून को दूसरे सीजन के लिए लौट रहे हैं, जो परिवार, सत्ता और व्यक्तिगत राक्षसों की अराजकता में गहराई से उतरेंगे. नेटफ्लिक्स इंडिया की 2023 की सबसे सफल सीरीज़ में से एक बनने के बाद, यह वेब सीरीज़ और भी ज़्यादा विश्वासघात, हिसाब-किताब और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ तैयार है. सुंदर आरोन और लोकोमोटिव ग्लोबल द्वारा निर्मित, यह सीरीज़ करण अंशुमान द्वारा बनाई गई है और करण अंशुमान, सुपर्ण एस वर्मा और अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित है.
खास बात यह है कि राणा नायडू के दूसरे सीजन में अर्जुन रामपाल की भी एंट्री हुई है. उनके अलावा फिल्म में और भी कई नए कलाकार नजर आने वाले हैं. राणा नायडू 2 में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया जैसे दमदार कलाकार अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हैं. फैंस इस राणा नायडू 2 के लेकर लंबे समय से एक्साइटेड हैं.