रामायणम के लक्ष्मण ने रणबीर कपूर संग शेयर की अनदेखी तस्वीर, बोले- महागुणी, विश्व विजय हैं राम

रवि दुबे इस भव्य फिल्म रामायणम में लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रामायणम: पार्ट 1 की शूटिंग पूरी की है और आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायणम के लक्ष्मण ने रणबीर कपूर संग शेयर की अनदेखी तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे रवि दुबे ने सिर्फ एक शानदार एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके बैनर ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट के तहत उन्होंने कई सराहनीय प्रोजेक्ट्स में काम किया है. अब वह एक बड़े और खास प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं और वह भी नितेश तिवारी की मेगा फिल्म रामायणम का हिस्सा बनकर. रवि दुबे इस भव्य फिल्म रामायणम में लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रामायणम: पार्ट 1 की शूटिंग पूरी की है और आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया. 

इस अनदेखी तस्वीर में वह डायरेक्टर नितेश तिवारी और रणबीर कपूर के साथ रामायणम के सेट पर दिखाई दे रहे हैं. रवि ने इसके साथ एक दिल से लिखा हुआ कैप्शन भी शेयर किया है. यह तस्वीर शेयर करते हुए रवि दुबे ने लिखा, “धैर्य धनी है महागुणी है विश्व विजय है राम, दिग्गज डायरेक्टर नितेश तिवारी सर रणबीर कपूर भाई के साथ.”

रवि दुबे जल्द ही भव्य माइथोलॉजिकल फिल्म रामायणम में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे, जिसको लेकर पहले से ही काफी चर्चा है. फैंस उन्हें इस दमदार किरदार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में कहना होगा कि वाकई, ये एक बड़ी कहानी के लिए बड़ी स्टारकास्ट है.

इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका निर्माण नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज कर रहा है, साथ में है 8 बार ऑस्कर जीत चुकी DNEG और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स. यह दो पार्ट में बनने वाली भव्य फिल्म दुनियाभर में IMAX पर रिलीज होगी, जिसमें से पार्ट 1 दीवाली 2026 में और पार्ट 2 दीवाली 2027 में रिलीज की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article