अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले शुरू हुई रामानंद सागर की 'रामायण', यहां देख सकेगा हर कोई बिल्कुल फ्री

चैनल ने प्रभु श्री राम के अपने अद्भुत मंदिर में विराजमान होने की गूंज को हर घर तक पहुंचाने का प्रण लिया है, जिससे प्रभु राम की लीलाओं के दर्शन हर एक भक्त को हो सकें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले शुरू हुई रामानंद सागर की 'रामायण'
नई दिल्ली:

आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इस उत्साह को बढ़ाते हुए शेमारू टीवी ने नए साल के मौके पर 'अब हर घर होगा अयोध्या, हर घर में प्रकट होंगे राम' के नारे के साथ 1 जनवरी, 2024 से शाम 7 बजे हिंदुस्तान की सबसे बड़ी धार्मिक गाथा रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण करने का फैसला किया है. चैनल ने प्रभु श्री राम के अपने अद्भुत मंदिर में विराजमान होने की गूंज को हर घर तक पहुंचाने का प्रण लिया है, जिससे प्रभु राम की लीलाओं के दर्शन हर एक भक्त को हो सकें.

इस ऐतिहासिक पौराणिक धारावाहिक में राम, लक्ष्मण और सीता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को देखा गया है जो भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है. ख़ास बात यह है कि दर्शक इन कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन को प्रत्यक्ष टीवी पर देख पाएंगे, उस दौर में इनके प्रदर्शन का भाव इतना सरल था कि दर्शक इन किरदारों को भगवान का रूप मानकर इनकी आरती किया करते थे. साथ ही स्वर्गीय दारा सिंह ने इसमें हनुमान का किरदार निभाया था और अरविंद त्रिवेदी को रावण के रूप में चित्रित किया गया था. इस धारावाहिक को दर्शकों द्वारा खूब प्यार और सराहनाएं मिली थीं, ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ भक्तों को एक बार फिर भक्तिमय करने के लिए यह धारावाहिक शेमारू टीवी पर प्रस्तुत किया जा रहा है.

शेमारू टीवी पर पुनः प्रसारित होने वाले शो के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए, शो के निर्माता और मार्केटिंग प्रमुख और राम भक्त रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने कहा, “मुझे खुशी है कि शेमारू टीवी पर 'रामायण' का प्रसारण होगा. अयोध्या मंदिर के उत्साह के साथ हम जुड़ रहे हैं. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इतने वर्षों के बाद भी, मेरे पूज्य और आदरणीय पिता डॉ. रामानंद सागर द्वारा बनाई गई मूल 'रामायण' को इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. मैं श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम मूल्यों को प्रस्तुत करने के लिए शेमारू टीवी को बधाई देता हूं, जो आज के युग में अधिक प्रासंगिक हैं और इंटरनेट और मोबाइल पीढ़ी के लिए आवश्यक हैं. जन जन में राम, हर घर में राम, जय श्री राम.”

Advertisement

प्रभु श्री राम के भक्तों और इन कलाकारों के अभिनय को दिल से चाहने वाले फैन्स के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. हम शेमारू टीवी द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं. देखिए हिंदुस्तान कि सबसे बड़ी धार्मिक गाथा रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण इस 1 जनवरी, 2024 से शाम 7. 00 बजे सिर्फ शेमारू टीवी पर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj