इन नौ फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन लूटेंगे महफिल, एक में तो ये मशहूर एक्ट्रेस कर देगी सबका जीना मुश्किल

अब बॉलीवुड ने भी साउथ की फिल्मों को मजा चखाने की तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसमें विलेन भी दमदार होगा और एक्शन भी लाजवाब होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंदी फिल्मों के ये विलेन कर देंगे साउथ की फिल्मों की हवा टाइट
नई दिल्ली:

बीते कुछ सालों से बॉलीवुड और टॉलीवुड मूवीज का मुकाबला और तकाजा हो रहा है. अक्सर साउथ की फिल्में हिंदी सिनेमा पर भारी पड़ती हैं. अपनी स्टार कास्ट के अलावा साउथ की फिल्मों का एक्शन और खासतौर से उसका विलेन हमेशा ही सुर्खियां बटोरता रहा है. जिसके आगे बॉलीवुड मूवीज फीकी साबित होती हैं. लेकिन अब बॉलीवुड ने भी साउथ की फिल्मों को मजा चखाने की तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में कुछ ऐसी फिल्में  रिलीज होने वाली हैं जिसमें विलेन भी दमदार होगा और एक्शन भी लाजवाब होगा.

क्रैक

अर्जुन रामपाल पहले रा वन में विलेन बन कर कहर ढा  चुके हैं. इस बार वो विद्युत जामवाल की मुश्किल बनेंगे. फिल्म में नोरा फतेही भी नजर आएंगी.

एनिमल पार्क

एनिमल के हिट होने के बाद अब रणबीर कपूर एनिमल पार्क में दिखने वाले हैं. जिसमें वो  खुद ही अलग अंदाज में विलेन बनकर कहर भी बरपाएंगे.

Advertisement

रामायण

इस मायथॉलॉजिकल मूवी में केजीएफ फेम सुपरस्टार यश रावण का किरदार अदा करेंगे.

वॉर 2

वॉर की जबरदस्त सक्सेस के बाद बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन नए सिरे से  एक और वॉर छेड़ने वाले हैं. इस बार उनका मुकाबला खतरनाक विलेन से होगा. खबर है कि जूनियर एनटीआर इस रोल में  नजर आ सकते हैं.

Advertisement

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में विलेन बनकर नजर आएंगे साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन.  उनके फैन्स उनका निगेटिव अवतार देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

भूल भुलैया 3

पहली भूल भुलैया में मंजुलिका बनकर विद्या बालन ने फैन्स को खूब डराया. अब इस फिल्म की तीसरी किस्त में फिर उनका वही खौफ नजर आ सकता है. माना जा रहा है कि भूल भुलैया थ्री में उनकी एंट्री तय है.

Advertisement

शैतान

अजय देवगन हॉरर मूवी शैतान में दिखने वाले हैं. इस फिल्म आर माधवन विलेन के रोल में दिखाई देने वाले हैं.

टाइगर वर्सेस पठान

वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ये एक और स्पाई मूवी है. जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान दिखाई देंगे. दोनों इस मूवी में आपस में टकराएंगे.

सिंघम 3

अजय देवगन सिंघम मूवी की तीसरी किस्त लेकर आ रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के रूप में दिखाई देंगे.

Featured Video Of The Day
Director Sanoj Mishra Arrested: Monalisa को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार
Topics mentioned in this article