राम लला के दर्शन करने पहुंचे स्वयं राम, सीता और लक्ष्मण, यूजर्स ने लगाए जय श्री राम के नारे, देखें VIDEO

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी का माहौल पूरी तरह से राममय हो चुका है. ऐसे में रामायण टीवी सीरियल में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार जब अयोध्या पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रामलाल के दर्शन करने पहुंचे खुद राम, सीता और लक्ष्मण
नई दिल्ली:

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी का माहौल पूरी तरह से राममय हो चुका है. सिर्फ अयोध्या ही क्यों, राम लला के विराजित होने की खुशी में पूरा देश इसी लहर में डूबा हुआ है. ऐसे माहौल में जब स्वयं भगवान राम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण राम की इस नगरी में पहुंच जाएं तो क्या होगा. इसका अंदाजा लगाना है तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. जिसमें राम, सीता और लक्ष्मण खुद अयोध्या की सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. उनके दर्शन के लिए आसपास लोगों का मजमा जुटा हुआ है. और, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी राम नाम के जयकारे लगा रहे हैं.

अयोध्या में सीता राम

ये राम सीता और लक्ष्मण हैं, टीवी पर प्रसारित हो चुकी रामायण में इन किरदारों को निभाने वाले कलाकार. यानी की राम बने अरुण गोविल, सीता बनकर पतिव्रत निभाने वाली दीपिका चिखलिया और भाई के प्रति निष्ठा रखने वाले लक्ष्मण बने सुनील, जो राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे. जब अयोध्या की सड़क पर ये तीनो निकले तो ऐसा लगा कि सचमुच राम, सीता और लक्ष्मण एक साथ चलते हुए भगवान राम की जन्म भूमि पर जा रहे हैं. अरुण गोविल और सुनील केसरिया रंग के कुर्ते पजामे में ही नजर आए और दीपिका चिखलिया सुर्ख लाल साड़ी में स्वयं माता सीता की तरह ही प्रतीत हुईं.

Advertisement

यूजर्स ने कहा जय श्री राम

आपको बात दें ये तीनों वही कलाकार हैं, जिन्हें दूरदर्शन पर देखने के लिए लोग टीवी के सामने जम कर बैठ जाते थे. उस वक्त उनकी पूजा वाकई भगवानों की तरह ही हुआ करती थी. उनके तस्वीरों वाले कैलेंडर पूजा घर में नजर आते थे. अब वही तीन साक्षात सड़क पर दिखे तो लोगों का भक्तिभाव भी बरबस ही उनके प्रति जाग गया. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने भी खूब जय श्री राम नाम के जयकारे लगाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article