राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी का माहौल पूरी तरह से राममय हो चुका है. सिर्फ अयोध्या ही क्यों, राम लला के विराजित होने की खुशी में पूरा देश इसी लहर में डूबा हुआ है. ऐसे माहौल में जब स्वयं भगवान राम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण राम की इस नगरी में पहुंच जाएं तो क्या होगा. इसका अंदाजा लगाना है तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. जिसमें राम, सीता और लक्ष्मण खुद अयोध्या की सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. उनके दर्शन के लिए आसपास लोगों का मजमा जुटा हुआ है. और, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी राम नाम के जयकारे लगा रहे हैं.
अयोध्या में सीता राम
ये राम सीता और लक्ष्मण हैं, टीवी पर प्रसारित हो चुकी रामायण में इन किरदारों को निभाने वाले कलाकार. यानी की राम बने अरुण गोविल, सीता बनकर पतिव्रत निभाने वाली दीपिका चिखलिया और भाई के प्रति निष्ठा रखने वाले लक्ष्मण बने सुनील, जो राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे. जब अयोध्या की सड़क पर ये तीनो निकले तो ऐसा लगा कि सचमुच राम, सीता और लक्ष्मण एक साथ चलते हुए भगवान राम की जन्म भूमि पर जा रहे हैं. अरुण गोविल और सुनील केसरिया रंग के कुर्ते पजामे में ही नजर आए और दीपिका चिखलिया सुर्ख लाल साड़ी में स्वयं माता सीता की तरह ही प्रतीत हुईं.
यूजर्स ने कहा जय श्री राम
आपको बात दें ये तीनों वही कलाकार हैं, जिन्हें दूरदर्शन पर देखने के लिए लोग टीवी के सामने जम कर बैठ जाते थे. उस वक्त उनकी पूजा वाकई भगवानों की तरह ही हुआ करती थी. उनके तस्वीरों वाले कैलेंडर पूजा घर में नजर आते थे. अब वही तीन साक्षात सड़क पर दिखे तो लोगों का भक्तिभाव भी बरबस ही उनके प्रति जाग गया. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने भी खूब जय श्री राम नाम के जयकारे लगाए.