रामानंद सागर के 'राम' के बाद अब 'सीता' ने भी दिया आदिपुरुष पर रिएक्शन, बोलीं- रामायण मनोरंजन का साधन नहीं, हमारे संस्कार

अरुण गोविल के बाद रामायण सीरियल की सीता ने भी अब आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि रामायण कोई मनोरंजन की चीज नहीं हमारे संस्कार हैं. रामायण सीरियल में सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रामानंद सागर के 'राम' के बाद अब 'सीता' ने भी दिया आदिपुरुष पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

इस शुक्रवार आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर लोगों का काफी गुस्सा देखने को मिला है. इतना ही नहीं रामानंद सागर के रामायण सीरियल में राम का रोल करने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी प्रभास की इस फिल्म की जमकर आलोचना की है. अरुण गोविल के बाद रामायण सीरियल की सीता ने भी अब आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि रामायण कोई मनोरंजन की चीज नहीं हमारे संस्कार हैं. रामायण सीरियल में सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने किया था.

आदिपुरुष की आलोचना को लेकर दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पीटीआई से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म और रामायण को लेकर कहा, 'रामायण हर बार यह स्क्रीन पर वापस आ रही है, चाहे वह टीवी या फिल्म के लिए हो, इसमें कुछ ऐसा होने वाला है, जो लोगों को आहत करने वाला है, क्योंकि आप हमारे ओर से बनाई गई रामायण की नकल नहीं बनाने जा रहे हैं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हम लगातार हर साल या दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा,'रामायण मनोरंजन का साधन नहीं है. यह कुछ ऐसा है जिससे आप सीखते हैं। यह एक किताब है, जो हमारी पीढ़ियों से चली आ रही है और यही हमारे संस्कार हैं.' इसके अलावा दीपिका चिखलिया ने और भी ढेर सारी बातें की है. आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने अपने पहले वीकेंड में भले बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की हो, लेकिन एक्टर की इस फिल्म को हर ओर आलोचना हो रही है. आम लोगों के अलावा फिल्मी सितारे सहित देश की कई बड़ी हस्तियां आदिपुरुष के मेकर्स और कलाकारों की जमकर आलोचना कर रही हैं. साथ ही खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. 

Advertisement

राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की