रमैया वस्तावैया के राम का लेटेस्ट फोटो वायरल, दो फिल्में कर बॉलीवुड से हुए गायब, गिरीश कुमार बने 10 हजार करोड़ के बिजनेस टाइकून

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में रमैया वस्तावैया के राम यानी एक्टर गिरीश कुमार पहुंचे, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रमैया वस्तावैया एक्टर गिरीश कुमार द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में हुए शामिल
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स की सफलता की खुशी में एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रोशन फैमिली के अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने शिरकत की. वहीं इंडस्ट्री के कुछ ऐसे चेहरे नजर आए, जो बड़े पर्दे से गायब हो चुके हैं. इन्हीं में से एक थे एक्टर गिरीश कुमार, जो 2013 में आई फिल्म रमैया वस्तावैया में राम के किरदार से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे. हालांकि उनका 12 साल बाद लुक बिल्कुल बदल चुका है. अब वह 6 पैक एब्स वाले हीरो नहीं बल्कि एक सक्सेसफुल कॉर्पेरेट सीओओ बन गए हैं. हालांकि आज भी वह बेहद हैंडसम दिखते हैं. यकीन नहीं होता तो इवेंट के रेड कार्पेट की फोटो पर नजर डाल लीजिए. 

सामने आई तस्वीर में गिरीश कुमार डार्क ब्लू शर्ट और ब्लू डैनिम में पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनका हेयरस्टाइल पहले जैसा ही है. लेकिन साफ दिख रहा है कि 12 साल में उनकी शख्सियत और लुक पूरा बदल चुका है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गिरीश कुमार फिल्म निर्माता कुमार एस. तौरानी के बेटे और रमेश एस. तौरानी के भतीजे हैं, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद, गिरीश कुमार ने फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया और अब टिप्स इंडस्ट्रीज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में काम कर रहे हैं. दिसंबर 2024 तक, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10,517 करोड़ का था. 

Advertisement

एक्टिंग को अलविदा कहने वाले एक्टर गिरीश कुमार की फैमिली बिजनेस में हिस्सेदारी ने उन्हें संपत्ति बनाने में मदद की है, जिससे वे अपने कई सफल साथियों की तुलना में ज्यादा अमीर हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार, उनका नेटवर्थ लगभग 2,164 करोड़ है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिरीश कुमार ने कृष्णा से शादी की है और उनका एक बच्चा भी है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. जहाँ वे टिप्स म्यूज़िक के साथ प्रमोटर और कार्यकारी के रूप में भी काम करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Sindhu Water Treaty से लेकर Surgical Strike तक क्या कदम उठा सकता है भारत?