सिर्फ दो फिल्म के बाद गायब हुए 'रमैया वस्तावैया' के एक्टर, अब बदल गया इतना लुक पहचान नहीं पाएंगे फैंस

एक्टर गिरीश कुमार ने दो ही फिल्मों में काम किया जिसमें एक फिल्म को लोगों ने पसंद भी किया. लेकिन दो फिल्मों के बाद गिरीश कुमार लाइमलाइट से गायब हो गए. अब वो इस तरह दिखते है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रमैया वस्तावैया एक्टर गिरीश कुमार का 10 साल में बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

यूं तो बॉलीवुड में रिवाज बन गया है कि स्टार हो या प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, सब अपने बच्चों को एक बार फिल्म में डेब्यू कराने की सोचते ही हैं. लेकिन इन स्टार किड्स में कुछ ही लकी साबित हो पाते हैं और  लंबी रेस का घोड़ा बन पाते हैं. 2013 में आई फिल्म रमैया वस्तावैया आपने देखी होगी. इस फिल्म में गिरीश कुमार ने डेब्यू किया था और उनके अपोजिट थी एक्ट्रेस श्रुति हासन. आपको बता दें कि गिरीश कुमार फेमस फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं और उनकी डेब्यू फिल्म ने उस वक्त अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद गिरीश कुमार लाइमलाइट से गायब हो गए. चलिए जानते हैं कि गिरीश कुमार अब कहां हैं औऱ अब कैसे दिखते हैं.

फिल्म के डायरेक्टर थे प्रभु देवा. फिल्म अच्छी चली और गिरीश कुमार का भोला और मासूम चेहरा लोगों को पसंद आ गया. इसके बाद पूरे साल भर गिरीश कुमार सुर्खियों में छाए रहे. इसके बाद 2016 में गिरीश की दूसरी फिल्म आई जिसका नाम था लवशुदा. लेकिन गिरीश कुमार के लिए ये फिल्म अनलकी रही और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के फ्लॉप होते ही गिरीश कुमार निराश हो गए और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

फिलहाल गिरीश कुमार अपने पिता की कंपनी को संभाल रहे हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. गिरीश सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कई तरह के अपडेट्स देते हैं. उनकी एक बेटी है जिसके साथ वो ढेर सारी फोटोज अपलोड करते रहते हैं और इसके साथ ही वेकेशन और फिटनेस के साथ साथ फन और एंटरटेनमेंट के पोस्ट भी डालते रहते हैं. 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: Live-in Relationship पर अनिरुद्धाचार्य ने अब क्या बोला? | Kachehri
Topics mentioned in this article