Ram Setu Twitter Review: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने दर्शकों को किया निराश, लोग बोले- 'ये आपको बहुत बीमार बना सकता है'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'राम सेतु' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'राम सेतु' को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिव्यू दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने दर्शकों को किया निराश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'राम सेतु' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'राम सेतु' को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिव्यू दिया. एक तरफ जहां अक्षय कुमार के फैंस ने फिल्म 'राम सेतु' की तारीफ की. वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग फिल्म की जमकर आलोचना कर हैं. कई लोगों ने 'राम सेतु' को औसत फिल्म बताया तो कुछ ने उसके वीएफएक्स की आलोचना की है. 

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म 'राम सेतु' को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म रामसेतु के लिए आपदा है. हिन्दू देवी-देवताओं के नाम पर पैसा जोड़ना बंद करो.' दूसरे ने लिखा, 'फ्लॉप बस्टर.' तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म टाइम वेस्ट बताया है. अन्य ने लिखा, 'राम सेतु' आपके दिमाग काफी नुकसान पहुंचा सकती है. यह आपको बीमार बहुत बीमार बना सकता है. सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें थिएटर से दूर रहें.'

Advertisement

इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. बात करें फिल्म की तो अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट लगभग 85-100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी है. ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करनी होगी. यही वजह है जो अक्षय कुमार फिल्म 'राम सेतु' का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi