पूरा हुआ है 496 साल पुराना सपना, ऐसे मौके इतिहास में कम ही मिलते हैं, राम मंदिर पर बोले कबीर बेदी

कबीर बेदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लिखा था कि इस प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं का 496 साल पुराना सपना पूरा होने वाला है. एनडीटीवी से खास बातचीत में कबीर बेदी ने की खुलकर बात.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कबीर बेदी
नई दिल्ली:

आज 22 जनवरी का वो ऐतिहासिक दिन है जिसका इंतजार हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को सालों से था. आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस मौके पर पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी जश्न का माहौल है. हर देशवासी अपने-अपने तरह से खुशियां मना रहा है. घर, दुकानें, बाजार सब रौशनी से सजे हैं. इस बीच हमें सेलेब्स से भी उनके एक्सपीरियंस सुनने को मिल रहे हैं. एनडीटीवी ने कबीर बेदी से बात की. आइए बताते हैं कि कबीर बेदी ने इस खास मौके पर क्या कहा.

बता दें कि कबीर बेदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लिखा था कि इस प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं का 496 साल पुराना सपना पूरा होने वाला है...जब से 1528 में राम मंदिर तोड़ा गया था तभी से हर किसी के मन में बस यही बात थी कि वे कब भगवान राम की जन्मभूमि पर उनकी पूजा करेंगे. इस ट्वीट को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा, मैं इतिहास का स्टूडेंट रहा हूं. मुझे लगता है कि ये बहुत ही ऐतिहासिक वक्त है. ऐसे में बहुत ही ऐतिहासिक जश्न होना चाहिए. इस बारे में सबको खुशी होनी चाहिए. 70 साल केस लड़ने के बाद ये मौका आया है. इसमें कोई गैरकानूनी बात नहीं है. ये बहुत बड़ा मौका है और मैं समझता हूं कि सबको इसकी खुशी होनी चाहिए.

कबीर बेदी ने कहा, ये बहुत खास है क्योंकि इतिहास में ऐसे मौके बहुत ही कम मिलते हैं. मुझे अयोध्या नहीं बुलाया गया लेकिन इसका मुझे कोई दुख नहीं है. मेरे घर के बास राधे कृष्णा का बहुत बड़ा मंदिर है. मुक्तेश्वर मंदिर भी है...सभी लोग वहां आएंगे और मैं भी उनके साथ मिलना जुलना चाहता हूं और इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि हर देशवासी को इस बात की खुशी होनी चाहिए कि राम मंदिर उनकी  जन्मभूमि पर बनाया गया है.

Advertisement

जब कबीर से अयोध्या जाने की प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, इच्छा तो जरूर है कि मैं अयोध्या जाऊं और वहां जाकर देखूं कि क्या सब बना है...क्या बदला है...मंदिर में माथा टेकूं. ये ऐसी जगह है जहां जाने का बहुत मन करता है. मेरा मन है कि मैं अगले साल वहां जरूर जाउंगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal