राम मंदिर की खुशी में झंडा लेकर ऐसे नाचे राजपाल यादव, फैन्स को याद आ गई वानर सेना

राजपाल यादव को यूं उछल-उछल कर नाचते देख कई सोशल मीडिया यूजर्स को वानर सेना और भगवान हनुमान की याद आई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजपाल यादव ने किया डांस
नई दिल्ली:

एक तरफ अयोध्या में बड़े ही विधि विधान से शुभ मुहूर्त में राल लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई वहीं दूसरी तरफ देशभर में आज त्योहार से माहौल है. हर गली, बाजार, मोहल्ला रौशनी से सजा है. देशभर के मंदिरों में आज एक अलग ही उत्सव चल रहा है. हर किसी को जिस क्षण का इंतजार था वो आखिरकार सबकी नजरों के सामने था. वहां मौजूद सेलेब्स और वीवीआईपी में तो एक्साइटमेंट थी ही लेकिन जो वहां नहीं थे उन्होंने भी अलग-अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर की.

इस बीच सोशल मीडिया पर राजपाल यादव का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो रापपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजपाल हाथ में जय श्री राम का झंडा लिए उछल उछल कर नाचते और खुशी मनाते दिख रहे हैं. उनके आसपास काफी भीड़ जमा है लेकिन उनका ध्यान तो केवल नाच कर अपनी खुशी जाहिर करने में था.

सोशल मीडिया यूजर्स को याद आए हनुमान

राजपाल यादव को यूं उछल-उछल कर नाचते देख कई सोशल मीडिया यूजर्स को वानर सेना और भगवान हनुमान की याद आई. एक यूजर ने लिखा, जय श्री राम भाई...ये अद्भुत सीन देखकर मन बहुत खुश हुआ. एक ने लिखा, भाई वानर सेना में भी आज यही जोश होगा.

बता दें कि इस वीडियो के बाद राजपाल ने एक और वीडियो शेयर किया. इसमें वो भगवा रंग के कपड़े पहने...गले में एक पटका डाले देशवासियों को इस खास दिन की बधाई देते दिख रहे थे. उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: हार से लालू परिवार में भगदड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon