एकता कपूर से मतभेदों पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा, “मैं कभी नहीं भूलूंगा कि...”

इस बीच वो एकता कपूर के साथ हुई एक कंट्रोवर्सी को लेकर भी खबरों का हिस्सा बने. अब राम कपूर ने खुद ही उस विवाद पर बात की है. एक एक्सक्लूसिव बातचीत में राम कपूर ने पहली बार एकता कपूर के साथ अपने विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एकता कपूर से मतभेदों पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राम कपूर ने आखिरकार उन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है जो उन्हें और टीवी जगत की निर्माता एकता कपूर के बीच अनबन को लेकर लंबे समय से चल रही थीं. हमारे साथ एक विशेष बातचीत में राम ने पूरे मामले को बेहद संजीदगी और गरिमा के साथ संबोधित किया. बिना किसी व्यक्तिगत कटाक्ष के, लेकिन स्पष्टता के साथ. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस कथित दूरी पर कुछ कहना चाहेंगे, तो उन्होंने साफ कहा, “वो जो चाहे कह सकती हैं, लेकिन मैं एक शब्द भी नहीं कहूंगा. क्योंकि अंत में, उन्होंने मुझे वो दिया जो कोई और नहीं दे सका.” राम ने यह भी स्वीकार किया कि उनके करियर की शुरुआत में एकता कपूर की भूमिका बेहद अहम रही. “जब कोई मुझ पर यकीन नहीं कर रहा था, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. और उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उन्हें यह हक है कि वो मेरे बारे में जो चाहें कहें, मेरे करियर के अंत तक भी.”

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने अपने करियर के एक किस्से का ज़िक्र किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं' के दौरान सीरियल के एक इंटिमेट सीन को लेकर एकता कपूर को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद, एकता ने बिना नाम लिए राम को “ग़ैर-पेशेवर” कहकर जवाब दिया.

राम का रवैया इस पूरे मामले पर बहुत ही सधे हुआ रहा जो यह दिखाता है कि निजी मतभेद होने के बावजूद, वे एकता कपूर के प्रति गहरी इज्ज़त रखते हैं. “आप यह नहीं भूल सकते कि किसी ने आपके लिए क्या किया है,” उन्होंने दोहराया. सोशल मीडिया पर भले ही यह विवाद बड़ा मुद्दा बन गया हो, लेकिन राम कपूर की अपने जवाब और इस मामले पर परिपक्वता दिखायी .

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India