दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपल वर्मा साउथ सिनेमा के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी मशहूर निर्देशक हैं. उनकी फिल्म के लाखों लोग दीवाने हैं. राम गोपाल वर्मा ने ही थ्रिलर और क्राइल जैसी फिल्मों की शुरुआत की थी. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिनों चर्चाओं से घिरे भी रहते हैं. फिलहाल तो उनके लेटस्ट ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस के साथ ही वे बूझो तो जाने जैसा खेल-खेल रहे हैं.
जी हां, राम गोपल वर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जो फिलहाल तो खूब चर्चाओं में है. अगर अभी तक आपने अपने दिमाग पर जोर नहीं डाला है तो इस तस्वीर को देखने के बाद डाल लीजिए. दरअसल उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है. जिसमें राज बब्बर के साथ रेखा और एक चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ रहा है. जिसे पहचानने का काम उन्होंने लोगों पर छोड़ दिया. इतनी ही देर में यूजर्स ने गूगल छान मारा लेकिन जवाब हत्थे नहीं लगा.
सोशल मीडिया पर इतनी खलबली मचाने के बाद राम गोपाल वर्मा ने कुछ देर बाद खुद ही बताया कि इस तस्वीर में दोनों कलाकारों के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट उर्मिला मातोंडकर हैं. उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर की सफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से किया था, लेकिन उन्हें दुनिया में पहचान राम गोपल वर्मा की ही फिल्म रंगीला से मिली थी. 1995 में आई उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.