राम गोपाल वर्मा ने KGF 2 को लेकर किया खुलासा, फेमस डायरेक्टर 15 मिनट से ज्यादा बर्दाश्त नहीं देख पाए थे यश की फिल्म

यश की फिल्म केजीएफ के दोनों सीक्वल हिट साबित हुए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब राम गोपाल वर्मा ने एक खुलासा किया है कि एक डायरेक्टर को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम गोपाल वर्मा ने KGF Chapter 2 को लेकर किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वो कुछ न कुछ ऐसा कमेंट करते हैं जिसकी वह वजह से चर्चा में आ जाते हैं. वो फिल्मों को लेकर भी कई टिप्पणियां करते हैं. अब दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने एक इंटरव्यू में फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक फेमस डायरेक्टर को केजीएफ चैप्टर 2 बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कौन से डायरेक्टर थे.

15 मिनट देखी थी फिल्म

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि निर्देशक ने फोन कॉल के दौरान खुलासा किया कि उन्हें केजीएफ: चैप्टर 2 के 15 मिनट बैठने में स्ट्रगल करना पड़ा और फिल्म के फर्स्ट हाफ को पूरा करने के लिए ब्रेक लेने की जरूरत थी. उन्होंने यह भी बताया कि उस फेमस डायरेक्टर ने पूरी फिल्म नहीं देखी. बातचीत को याद करते हुए, राम गोपाल वर्मा ने कहा, एक बहुत ही फेमस डायरेक्टर से मैं फोन पर साथ बात कर रहा था. उन्होंने कहा, 'रामू, मैं केजीएफ 2 देखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन 15 मिनट के बाद, मैं इसे सहन नहीं कर सका और ब्रेक ले लिया. उन्होंने आगे कहा, वो वापस आए और 15 मिनट और देखा, और फिर वह नहाने चले गए.

क्यों हिट हुई फिल्म?

अपने दोस्त के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा कि उनके दोस्त ने कहा, "मैं खुद को मजबूर कर रहा था. फिर भी फिल्म नहीं देख सका. उनके दोस्त यह समझ नहीं पाए कि केजीएफ: चैप्टर 2 इतनी सफल क्यों थी. बता दें केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस फिल्म का डंका बजा था. यश की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे.

Featured Video Of The Day
Air Strike In Khyber Pakhtunkhwa: Pakistan ने अपनी ही जनता पर किया हवाई हमला, 30 की मौत
Topics mentioned in this article