'दम तू दिखाजा' में दम दिखाते नजर आए राम चरण, रिलीज हुआ गेम चेंजर का दूसरा गाना

ग्लोबल स्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर (Game Changer)' का दूसरा गाना 'दम तू दिखाजा' आज 30 सितंबर को रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गेम चेंजर का दूसरा गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर (Game Changer)' का दूसरा गाना 'दम तू दिखाजा' आज 30 सितंबर को रिलीज हो गया है. गाने में राम चरण का एनर्जेटिक अंदाज दिख रहा है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज हुआ था. अब राम चरण के फैंस के बीच फिल्म 'गेम चेंजर' का नया गाना 'दम तू दिखाजा' धूम मचा रहा है. 'दम तू दिखाजा' को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है. गाने में थामन.एस का संगीत है और इसके बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं. 

रिलीज हुआ फिल्म गेम चेंजर का दूसरा गाना 

गाने 'दम तू दिखाजा' में राम चरण (Ram Charan New Song) की फुल एनर्जी दिख रही है. राम चरण ने स्काई रंग शर्ट पर लाइट ग्रे रंग की पैंट हुई है. पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.

गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म आईएएस बन राम चरण चुनावों में होने वाले करप्शन पर लगाम लगाते दिखेंगे और निष्पक्ष चुनाव होने का दावा करेंगे. फिल्म गेम चेंजर पर साल 2021 से काम चल रहा है. आरआरआर की शूटिंग निपटाने के बाद से राम चरण फिल्म गेम चेंजर पर काम कर रहे थे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हर साल कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल क्यों बढ़ रहा है?
Topics mentioned in this article