राम चरण की गेम चेंजर का हुआ बुरा हाल, रिलीज के 4-5 दिनों बाद अब आई टीवी पर, मेकर्स हैरान

राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं. 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने सुपरस्टार को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर को हर दिन कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम चरण की गेम चेंजर का हुआ बुरा हाल
नई दिल्ली:

राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं. 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने सुपरस्टार को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर को हर दिन कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं रिलीज के बाद से इस फिल्म के पाइरेसी वर्जन की लीक होने की खबरें आई थीं. अब गेम चेंजर और भी बुरा हाल हो गया है, क्योंकि ओटीटी से पहले राम चरण की यह फिल्म टीवी पर आ गई है. जिससे जानने के बाद एक्टर के फैंस काफी हैरान हैं. 

गेम चेंजर का एचडी पायरेटेड प्रिंट आंध्र प्रदेश के स्थानीय केबल टीवी चैनलों पर फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद प्रसारित किया गया. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अवैध प्रसारण के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. फिल्म की टीम ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए साइबर क्राइम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है. निर्माता श्रीनिवास कुमार (एसकेएन) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "यह अस्वीकार्य है. महज 4-5 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म का स्थानीय केबल चैनलों और बसों पर प्रसारण गंभीर चिंता का विषय है. सिनेमा सिर्फ हीरो, निर्देशक या निर्माता के बारे में नहीं है - यह 3-4 साल की कड़ी मेहनत, समर्पण और हजारों लोगों के सपनों का नतीजा है."

गौरतलब है कि गेम चेंजर के पायरेसी वर्जन ने न केवल फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित किया, बल्कि सिनेमा के भविष्य को लेकर भी चिंताएं पैदा की हैं. मिश्रित समीक्षाओं और अन्य संक्रांति रिलीज़ से कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण फिल्म पहले से ही संघर्ष कर रही है, इस झटके ने इसके प्रदर्शन को और भी कम कर दिया है. गेम चेंजर टीम ने फिल्म को रिलीज से पहले लीक करने की धमकी देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है. इन प्रयासों के बावजूद, पायरेटेड संस्करण ऑनलाइन प्रसारित होना जारी है, जिससे फिल्म को काफी नुकसान हो रहा है.
 

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान का बदला, पाकिस्तान दहला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon