'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर राम चरण ने RRR की टीम को दी बधाई, बोले- आज भारत के लिए महान पल 

राजामौली की आरआरआर ने 95वें अकादमी अवार्ड्स में अपना परचम लहरा दिया. आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

राजामौली की आरआरआर ने 95वें अकादमी अवार्ड्स में अपना परचम लहरा दिया. आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अपने नाम कर लिया है. आज हर भारतीय गौरवांवित महसूस कर रहा है. सोशल मीडिया पर सभी फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई दे रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड और अब ऑस्कर जीतकर 'नाटू नाटू' ने इतिहास रच दिया है. ऑस्कर जीतने के बाद आरआरआर फेम रामचरण ने अपनी खुशी जाहिर की. राम चरण ने ऑस्कर जीतने पर सभी का धन्यवाद किया. 

'अब यह हमारा गाना नहीं'
राम चरण ने कहा- "हमारे निर्देशक एस.एस. राजामौली, 'नाटू नाटू' के संगीतकार और गीतकार, एम.एम. कीरावानी और इसे गाने वाले गायक चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और आरआरआर' टीम को बधाई. इसके साथ ही काल भैरव, हमारे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित और अन्य कलाकार को भी बधाई, जिन्होंने इस गाने में जान डाल दी. नाटू नाटू ग्लोबल सॉन्ग बन गया है और इस बात का सबूत है कि एक महान कहानी और एक महान गाने की कोई भाषा और कोई सीमा नहीं होती. यह गाना अब हमारा गाना नहीं है. नाटू नाटू जनता और हर उम्र और संस्कृति के लोगों का है, जिन्होंने इसे अपनाया है. मैं कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को द एलिफेंट व्हिस्परर्स की बड़ी जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. आज भारत के लिए महान क्षण है".

गौरतलब है कि RRR का डंका पूरे देश में बजा है. इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म ने भारत में 750 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं वर्ल्डवाइड ने भी फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA