राम चरण (Ram Charan) अपनी नई फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के साथ तैयार हैं, जो 10 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर आने वाली है. यूएस में फिल्म के प्रमोशन पहले से ही चल रहे हैं. लंबे समय बाद राम चरण स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, इसे लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं, वहीं राम चरण उत्साह के साथ ही प्रेशर भी महसूस कर रहे हैं. राम चरण की कोई फिल्म रिलीज़ हुए दो साल हो चुके हैं और इस वजह से, उन पर गेम चेंजर के साथ हिट देने का बहुत दबाव है.
पुष्पा 2 वाला रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद
रामचरण के फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं, ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी. पुष्पा 2 के रिकॉर्ड नंबर हासिल करने के साथ, फैंस गेम चेंजर के भी उसी तरह सफल होने की उम्मीद कर रहे हैं.
डायरेक्टर के लिए भी बड़ी उम्मीद
निर्देशक शंकर, जिनकी हालिया फिल्म इंडियन 2 ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, फिर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. निर्माता दिल राजू ने इस परियोजना में भारी निवेश किया है और लागत वसूलने के लिए उत्सुक हैं.
हालांकि, सबकी नजर राम चरण पर है, क्योंकि उन्हें हर तरफ से काफी उम्मीदें हैं और दबाव भी है. वह फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं. उम्मीद है कि आरआरआर के बाद गेम चेंजर के साथ रामचरण एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं.
सुकुमार ने की फिल्म की तारीफ
पुष्पा 2 मूवी के डायरेक्टर सुकुमार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर देख चुके हैं और उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि ‘फर्स्ट हाफ शानदार है, इंटरवल ब्लॉकबस्टर है. मेरा यकीन करिए. सेकंड हाफ में फ्लैशबैक ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए थे. यह कमाल का था. मुझे यह उतना ही पसंद आया जितना शंकर की जेंटलमैन और भारतीयुडु.'