राम चरण और उपासना कोनिडेला बनेंगे दूसरे बच्चे के पेरेंट्स, गोदभराई का वीडियो वायरल

 Ram Charan and Upasana Konidela: बेटी के जन्म के दो साल बाद एक्टर राम चरण और उपासना कोनिडेला दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूसरी बार पिता बनेंगे राम चरण
नई दिल्ली:

आरआरआर एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दो साल पहले कपल बेटी के माता-पिता बने हैं. भैया दूज के मौके पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर की वाइफ उपासना ने प्रेग्नेंसी कंफर्म करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो कि उनके गोदभराई का है. वीडियो में मेगास्टार चिरंजीवी और वरुण कोनिडेला की फैमिली भी नजर आ रही है. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

गोदभराई का वीडियो आया सामने

उपासना कामिनेनी ने इंस्टाग्राम पर गोदभराई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह दिवाली दोगुना फेस्टिव, दोगुना प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी. इस वीडियो में राम चरण की फैमिली के अलावा कई जाने माने चेहरे नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है और फैंस हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि पिछले दिनों राम चरण के पिता और मेगा स्टार चिरंजीवी का एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पोता ना होने की बात की थी. उन्होंने कहा, "जब मैं घर पर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. ऐसा लगता है कि मैं महिलाओं के हॉस्टल का वार्डन हूं जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है. मैं (राम) चरण से यही चाहता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से लड़की न हो जाए." 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि राम चरण और उपासना कामिनेनी ने साल 2012 में शादी की थी. वहीं शादी के 13 साल बाद कपल ने दूसरे बच्चे की अनाउंसमेंट की है. जबकि जून 2023 में कपल की बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था.  

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट में धर्म, मजहब का एंगल क्यों? | Mic On Hai | Sucherita Kukreti