गोवा के इस लग्जरी होटल में होगी रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी, 75 हजार है एक कमरे का किराया

रकुल प्रीत और जैकी गोवा में तीन दिन शादी का जश्न होगा. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं शादी 21 फरवरी को होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी
नई दिल्ली:

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ग्रैंड शादी साउथ गोवा के आलीशान आईटीसी ग्रैंड में होगी. पोर्टल ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों की लिस्ट लिमिटेड रखी गई है और इसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के एक करीबी सोर्स ने पोर्टल को बताया, "आईटीसी ग्रैंड गोवा को अपने वेडिंग वेन्यू के रूप में चुनना कपल की ब्यूटी और प्रॉस्पैरिटी के लिए उनका इंट्रेस्ट दिखाता है. गोवा के शांत माहौल में बसी ग्रैंड प्रॉपर्टी है." आईटीसी होटल की वेबसाइट पर आईटीसी ग्रांड गोवा की डिटेल्स के मुताबिक 246 कमरों वाला रिसॉर्ट 45 एकड़ के हरे-भरे इलाके में फैला हुआ है. इस प्रॉपर्टी में इंडो-पुर्तगाली डिजाइन के एलिमेंट हैं.

Makemytrip.com के मुताबिक आईटीसी ग्रांड गोवा में कमरे ₹19,000 प्लस टैक्स से शुरू होते हैं और पर नाइट ₹75,000 प्लस टैक्स तक जाते हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में भारत में अलग अलग जगहों का पता लगाना शुरू किया था. पहले वे विदेश में शादी करने वाले थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शादी का वेन्यू किसी फॉरेन डेस्टिनेशन की जगह भारत में गोवा को चुना.

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी के बारे में डिटेल

रकुल प्रीत और जैकी गोवा में तीन दिन शादी का जश्न होगा. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं शादी 21 फरवरी को होनी है. एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा में तीन दिन की शादी बिल्कुल ईकोफ्रेंडली होगी. "कपल और उनके परिवार ने कोई कागज या फिजिकल इन्वाइट किसी को नहीं भेजा है. इसके अलावा किसी भी वेन्यू पर कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे" एक सोर्स ने कहा.

Advertisement

रकुल प्रीत और जैकी के पास ऐसे लोग भी हैं जो कार्बन फुटप्रिंट मैप करते हैं. सोर्स ने कहा, "ये लोग इस कपल की वेडिंग सेरेमनी के दौरान प्रोड्यूस हुए कार्बन फुटप्रिंट को मेजर करेंगे फिर वे उन्हें बताएंगे कि इसके मुताबिक कितने पेड़ लगाने की जरूरत है. यह बेशक से एक अनोखा कदम है. शादी के तुरंत बाद या अगले दिन रकुल और जैकी पेड़ लगाएंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बचपन मना रे यारा बचपन मना, जरूर सुने ये सांग