अपनी शादी की सालगिरह पर ये एक्ट्रेस फ्री में दिखा रही है ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, मगर जान लें क्या है शर्त

आप अगर ये फिल्म देखने का प्लान बना रहे थे. तो, अब कोई ऐसा साथी भी देख लीजिए जिसके साथ आप मूवी देखना मजा लेना पसंद करते हों. क्योंकि मेकर्स के ऑफर के बाद आप अपने पार्टनर या फ्रेंड के साथ बहुत मजे से फिल्म देख सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये एक्ट्रेस फ्री में दिखा रही है ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, जानें क्या है वजह
नई दिल्ली:

बहुत समय से किसी बेहतर कॉमेडी मूवी का इंतजार कर रहे हैं तो एक अपकमिंग मूवी के साथ ये इंतजार खत्म हो सकता है. ये मूवी है मेरे हसबैंड की बीवी. जिसका ट्रेलर देखकर ही ये जाहिर हो चुका है कि फिल्म बेहद मजेदार और कॉमिक ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर होने जा रही है. अब मेकर्स ने इस मूवी को देखने का मजा भी डबल करने का इंतजाम कर दिया है. आप अगर ये फिल्म देखने का प्लान बना रहे थे. तो, अब कोई ऐसा साथी भी देख लीजिए जिसके साथ आप मूवी देखना मजा लेना पसंद करते हों. क्योंकि मेकर्स के ऑफर के बाद आप अपने पार्टनर या फ्रेंड के साथ बहुत मजे से फिल्म देख सकेंगे.

मेकर्स ने दिया ये ऑफर

इंस्टाग्राम पर पूजा एंटरटेनमेंट के हैंडल से इस ऑफर की जानकारी शेयर की गई है. अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया गया है. जिसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं. तीनों की फोटो के साथ लिखा गया है कि बाय वन टिकट गेट 1 फ्री. यानी कि जो लोग फिल्म देखने के लिए एक टिकट खरीदेंगे. उन्हें एक टिकट फ्री मिलेगी. ये ऑफर कुछ सिलेक्टेड पीवीआर, आईनोक्स, मिराज, सिनेपॉलिस, मूवी मेक्स और मूवी टाइम सिनेमाज पर लागू होगा. दरअसल बाय वन टिकट गेट 1 फ्री का ये ऑफर रकुल प्रीत सिंह की शादी की सालगिरह की वजह से रखा गया है. 

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म

अर्जून कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत के लीड रोल वाली ये फिल्म 21 फरवरी यानी कि कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प और जरा हट के है. फिल्म में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह एक दूसरे को चाहते हैं. भूमि पेडनेकर अर्जुन कपूर की वाइफ हैं. जो शायद उन्हें पहले छोड़ चुकी हैं. लेकिन अब उन्हें दोबारा पाने के लिए याददाश्त खोने का नाटक करती हैं. और,  साथ आकर रहने लगती हैं. उनकी प्रेजेंस का असर रकुल प्रीत और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर पड़ने लगता है. अब प्यार की इस जंग में एक्स वाइफ जीतती है या फिर प्रेजेंट गर्लफ्रेंड ये देखना दिलचस्प होगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel On Maha Kumbh: Maha Kumbh को लेकर खूब गरजीं सपा विधायक | Yogi Adityanath | UP News