पंद्रह साल पहले गिल्ली ने बदली रकुल प्रीत सिंह की तकदीर, साउथ की इन 5 फिल्मों ने एक्ट्रेस को दिलाई बॉलीवुड में एंट्री

रकुल प्रीत को आज बॉलीवुड में एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है और उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. तो चलिए आज आपको बताते हैं रकुल प्रीत सिंह की वह पांच फिल्म में जिन्होंने बॉलीवुड में उन्हें एंट्री दिल दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इन पांच फिल्मों ने रकुल प्रीत को बॉलीवुड में दिलाई एंट्री
नई दिल्ली:

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी की चर्चा इन दिनों पूरे बी टाउन में हैं. दोनों ही अपने लंबे रिलेशनशिप के बाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गोवा में ये कपल सात फेरे लेगा. रकुल प्रीत को आज बॉलीवुड में एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है और उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक दौर ऐसा था जब रकुल ने बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उनकी एक्टिंग ने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए.

साउथ की इन फिल्मों के बाद हुई एंट्री
रकुल प्रीत सिंह ने कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई. इसके बाद उनके लुक और एक्टिंग ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए कई मौके बनाए. रकुल ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रामचरण, रवि तेजा और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया. उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ध्रुव, ब्रूस ली द फाइटर, सर्रेनोडू, किक-2, लौक्यम और जया जानकी नायक जैसी साउथ की फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम
साउथ की इन फिल्मों में से कई फिल्मों को हिंदी में भी डब किया गया, जिसके बाद लोगों ने रकुल प्रीत को खूब पसंद किया और यही उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री की चाबी बन गया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अटैक, यारियां, रनवे 34, अय्यारी, दे दे प्यार दे और डॉक्टर जी जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि इनमें से कम ही फिल्में हिट साबित हुईं. फिलहाल रकुल प्रीत बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं.  

गोल्फ की नेशनल प्लेयर है रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली के धौला कुआं स्थित आर्मी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन की, उन्होंने 18 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. इसके अलावा उन्होंने गोल्फ भी खूब खेला और नेशनल लेवल की प्लेयर भी रहीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी