शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, गोवा में रचाई शादी

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani get married: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं. उन्होंने गोवा में बुधवार 21 फरवरी को शादी कर ली है. फिलहाल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आनंद कारज के रीति-रिवाज से शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
नई दिल्ली:

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani get married: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं. उन्होंने गोवा में बुधवार 21 फरवरी को शादी कर ली है. फिलहाल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आनंद कारज के रीति-रिवाज से शादी की है. उनकी यह शादी बुधवार दोपहर को हुई है. कपल ने अपनी शादी को तो रीति-रिवाज से करने का फैसला किया है. आनंद कारज के बाद अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. इनकी शादी का समारोह गोवा के आईटीसी ग्रैंड में हो रहा है.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के लिए बॉलीवुड के कई सितारे गोवा पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स के कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वे रकुल प्रीत और जैकी की शादी में शरीक होने के लिए जाते हुए दिखे. कल रकुल और जैकी की संगीत नाइट थी और इसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी. सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

बॉलीवुड बबल पेज से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का यह डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा और राज एक पंजाबी गाने पर थिरक रहे हैं. शिल्पा वेस्टर्न कट स्लिट ड्रेस में जहां बहुत ग्लैमरस लग रही हैं, वहीं राज कुंद्रा कुर्ते पजामे में डैशिंग लग रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ओए होए क्या बात है". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाह क्या बात है". 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Gariyaband में मारे गए 20 नक्सली, चलपती के साथ मनोज-गुड्डू भी ढेर