Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वह लंबे समय से एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. दोनों अपने रिश्ते को बहुत पहले ऑफिशियल कर चुके हैं. अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड सामने आ गया है. बॉलीवुड का यह स्टार कपल इस महीने शादी करने वाला है. खास बात यह है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को फॉलो किया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. लेकिन उन्होंने अपनी शादी को विदेश में न करके इंडिया में रखने का फैसला किया है. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं. पता हो कि कुछ दिन पहले लक्षद्वीप के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने वहां का दौरा किया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. उस वक्त बहुत से लोगों ने विदेश में घूमने के बजाय लक्षद्वीप घूमने का प्लान किया. खुद पीएम मोदी लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बजाय अपने देश में ही शादी करने के लिए सलाह दे चुके हैं.
ऐसे में पीएम मोदी की बात मानते हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने देश के अंदर गोवा में अपनी शादी का वेन्यू रखा है. इस बात की जानकारी कपल ने अपनी शादी के कार्ड के जरिए दी है. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड दो पन्ने का है. यह व्हाइट और ब्लू कलर का कार्ड है. इस कार्ड पर लिखा है, #ABDONOBHAGNA-NI. कार्ड के दूसरे पन्ने में शादी की तारीफ 21 फरवरी नजर आ रही है. हालांकि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी रिसेप्शन को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों पहले अपनी शादी को विदेश में करने का प्लान किया था. जिसे अब कैंसिल कर इंडिया में रखा है.