Happy Raksha Bandhan: अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा- रक्षा बंधन पर दिल छू लेने वाली शायरी

Happy Raksha Bandhan: राखी के इस खास मौके पर कई मशहूर शायरों ने कलम चलाई है. उन्होंने इस त्योहार और भाई-बहन के रिश्ते को लेकर कई शेर लिखे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Happy Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर पढ़ें शायरी
नई दिल्ली:

Happy Raksha Bandhan: 11 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. राखी (Rakhi 2022) के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना करती है. इस तरह रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022 Date Time) का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. राखी के इस खास मौके पर कई मशहूर शायरों ने कलम चलाई है. उन्होंने इस त्योहार और भाई-बहन के रिश्ते को लेकर कई शेर लिखे हैं. ऊर्दू की इस मशहूर शायरी के जरिये भी मैसेज भेजकर बहन भाई एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं. इस शायरी में रक्षा बंधन के त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को पिरोया गया है. 

रक्षा बंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari)

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा 
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा 
मुनव्वर राना

बहन की इल्तिजा मां की मोहब्बत साथ चलती है 
वफा-ए-दोस्तां बहर-ए-मशक्कत साथ चलती है 
सय्यद जमीर जाफरी

जिंदगी भर की हिफाजत की कसम खाते हुए 
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी 
अज्ञात

बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत 
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत 
मुस्तफा अकबर

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में 
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज 
इमाम आजम

बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता 
अगर वो दूर भी जाए तो गम नहीं होता 
अज्ञात

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
अज्ञात

याद आई जब मुझे 'फ़रहत' से छोटी थी बहन
मेरे दुश्मन की बहन ने मुझ को राखी बाँध दी
एहसान साकिब

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित