Raksha Bandhan Box Office collection Day 4: रक्षाबंधन का वीकएंड पर भी नहीं चला जादू, अब तक हुई इतनी कमाई

Raksha Bandhan Box Office collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. माना जा रहा था कि त्योहार पर फिल्म अच्छा कारोबार करेगी, लेकिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Raksha Bandhan Box Office collection Day 4: रक्षा बंधन का वीकएंड पर भी नहीं चला जादू
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. माना जा रहा था कि त्योहार पर फिल्म अच्छा कारोबार करेगी, लोग फिल्म देखने जाएंगे. हालांकि 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'रक्षा बंधन' ने  मेकर्स को झटका दिया है. 'रक्षा बंधन' की कमाई चौथे दिन भी कुछ खास नहीं रही. अक्षय कुमार कि फिल्में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही हैं और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई.

आंकड़ों के मुताबिक,'रक्षा बंधन' की चौथे दिन की समान्य रही. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली थी. 'रक्षा बंधन' ने दूसरे दिन 6 से 6.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.80 करोड़ रुपये कमाए.  वहीं चौथे दिन भी फिल्म ने लगभग 6-7 करोड़ रुपये कमाए.

फिल्म की कमाई को वीकएंड का भी खासा फायदा नहीं मिला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की पिछली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की तरह ही 'रक्षा बंधन' के भी शोज भी कैंसिल किए जा रहे हैं. 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में अब तक कुल 23.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म से अक्षय और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं और फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया गया था.

Advertisement

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं. रक्षा बंधन के त्योहार पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है. 'रक्षा बंधन' में प्यार, दोस्ती, कॉमेडी और इमोशन सबकुछ है. 

Advertisement

आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi