अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रिलीज है. रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से टक्कर ले रही है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने अपने पहले दिन काफी धीमी शुरुआत की है. लाल सिंह चड्ढा के बाद अब रक्षा बंधन का भी हाल बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक जैसा ही हाल रहा है. अक्षय कुमार की भी फिल्म ने अपने दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. रक्षा बंधन की कमाई में दूसरे दिन काफी गिरावट देखने को मिली है.
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन करीब 5.50 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म अनुमानित आंकड़े हैं. इससे पहले रक्षा बंधन ने अपने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये के साथ काफी धीमी ओपनिंग की थी. वहीं अक्षय कुमार और फिल्म के मेकर्स को रक्षा बंधन से काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. वहीं इससे पहले वीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में बताया गया था कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन की पहले दिन करीब 50 हजार एडवांस टिकट बिकी हैं. जिनसे फिल्म ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म रक्षा बंधन को लगभग 4200 स्क्रीन्स मिली हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं फिल्म में अभिनेता की बहनों की भूमिका रोल सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना अदा कर रही हैं. अक्षय कुमार के फैंस उनकी इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि फिल्म को लेकर समीक्षों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे कल सुबह पहुंचे एयरपोर्ट