राखी सावंत ने दुबई से लौटते ही इस 'चचा' को गिफ्ट किया 'बुर्ज खलीफा', लोग बोले- नौटंकी की दुकान

राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह लाइमलाइट में रहने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती है. हाल ही में राखी सावंत दुबई गई थीं. लेकिन गुरुवार को वह दुबई से वापस आ गई हैं. उन्होंने आते ही एक शख्स को तोहफे में बुर्ज खलीफा दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राखी सावंत ने दुबई से लौटते ही इस चचा को गिफ्ट की 'बुर्ज खलीफा'
नई दिल्ली:

राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह लाइमलाइट में रहने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती है. हाल ही में राखी सावंत दुबई गई थीं. लेकिन गुरुवार को वह दुबई से वापस आ गई हैं. उन्होंने आते ही एक शख्स को तोहफे में बुर्ज खलीफा दे दी है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया है. अभिनेत्री का यह एयरपोर्ट का वीडियो है. जिसमें एक शख्स को बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का स्टैचू गिफ्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

वीडियो में राखी सावंत को ब्लैक ड्रेस, ब्लैक शूज और ब्लैक सन ग्लासेस में देखा जा सकता है. वह पैपराजी के कैमरे के सामने एक शख्स को चचा कहकर पुकारती हैं और फिर उसे बुर्ज खलीफा का स्टैचू गिफ्ट कर देती हैं. वह शख्स से कहती हैं, 'चचा मैं आपके लिए दुबई से बुर्ज खलिफा लेकर आई हूं.' सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक शख्स ने अपने कमेंट में लिखा, 'नौटंकी की दुकान.' दूसरे ने लिखा, 'दुनिया का आठवां अजूबा है ये.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राखी सावंत के वीडियो पर कमेंट किया है. बीते दिनों वह अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की चाल की नकल करने की वजह से सुर्खियों में थीं. राखी ने भले ही मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक उड़ाया हो, लेकिन आखिर में उन्हें अपनी फेवरेट बताकर एक्ट्रेस को नाराज होने का मौका नहीं दिया था.

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल US Attorney Breon Peace देंगे इस्तीफा