बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की तब से फिल्म इंडस्ट्री में उनके पहले बेबी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कई फिल्मी सितारे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित इन दोनों के परिवार को बधाई दे रहे हैं. हर कोई अभिनेत्री के बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने आलिया भट्ट के बेबी के तुलना करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान ने की है.
तैमूर अली खान बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं जो अपनी क्यूटनेस की वजह से बहुत बार चर्चा में रह चुके हैं. ऐसे में राखी सावंत ने कहा है कि आलिया भट्ट का बेबी तैमूर को कंपिटिशन देगा. यह बात ड्रामा क्वीन ने एक इवेंट में कही है. राखी सावंत हाल ही में बॉयफ्रेंड आदिल के साथ एक इवेंट में पहुंची. यहां मीडिया ने उनसे आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए.
राखी सावंत ने कहा, 'आलिया भट्ट के बेबी खूबसूरत होगा. तैमूर भी बहुत खूबसूरत है. अब आलिया के बेबी और तैमूर में कंपटीशन होने वाला है. लेकिन मैं कह सकती हूं कि हमारा बेबी होगा तो उन तीनों में कंपटीशन होगा. मैं और आलिया एक ही इंडस्ट्री से संबंध रखते हैं. आलिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आप सभी ने देखा होगा. वह मुझे पसंद करती है. जब हम मिलते हैं तो हम हमेशा बात करते हैं. उनका बच्चा मुझे 'मासी' कह सकता है क्योंकि जब मेरा बच्चा आएगा, तो वह आलिया को 'मासी' कहेगा.' इसके अलावा राखी सावंत ने और भी ढेर सारी बातें कीं.